scriptबारातियों से भरी पिकअप पलटी, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार | mp news Pickup full of wedding party overturned, 6 people died tragically, screams and cries ensued | Patrika News
शहडोल

बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हैं।

शहडोलApr 21, 2025 / 08:54 pm

Himanshu Singh

shahdol news
MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 24 लोग घायल हुए हैं।

पूरा मामला देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गड़ा रोड का बताया जा रहा है। बैगा परिवार की बारात बहेरा डोल के मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। वहां से लौटते समय पिकअप के सामने आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसके कारण पिकअप पलट गई।
आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार जैसे ही बारात करौंदिया से सीधी के मझौली जाने के लिए रवाना हुई। उसी दौरान हादसा हो गया। जानकारी लगते ही कलेक्टर डॉ केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंच गए।
घायल बाराती ने बताया हम गाड़ी में बैठे थे। तभी अचानक बाइक भिड़ गई और पलट गई। वहीं, चार मृतकों की पहचान रामभान बैगा, गोरेलाल बैगा, शिवपूजन बैगा और रामलाल बैगा के रूप में हुई है। इधर, यह भी जानकारी सामने आई है कि बाइक सवार दंपत्ति भी घायल है।

रायसेन में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत


रायसेन में बम्होरी ढाबे के पास स्थित बंदर वाली पुलिया के पास सोमवार की सुबह तूफन पुलिया से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें 6 लोग की मौत हो गई और दूल्हा-दुल्हन सहित तीन गंभीर रूप से घायल हैं।

टीकमगढ़, रायसेन और चित्तौड़गढ़ में घटना के लिए मुआवजे का ऐलान


एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि टीकमगढ़ व रायसेन और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटनाओं में उज्जैन, टीकमगढ़ और इंदौर जिले के निवासियों के असमय काल-कवलित होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सभी मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख एवं गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Shahdol / बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो