scriptएमपी के किसानों पर लगेगा 2500 से 15000 तक जुर्माना, कलेक्टर ने दिए आदेश | MP farmers imposed 2500 to 15000 rupees fine | Patrika News
रायसेन

एमपी के किसानों पर लगेगा 2500 से 15000 तक जुर्माना, कलेक्टर ने दिए आदेश

MP News: नायब तहसीलदार ने शनिवार को नरवाई में आग लगाने वाले 16 किसानों पर जुर्माने की कार्रवाई की थी।

रायसेनApr 21, 2025 / 01:01 pm

Astha Awasthi

MP farmers

MP farmers

MP News: खेतों में नरवाई जलाने के मामले में एमपी में रायसेन कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा राजस्व विभाग को निर्देश दिए हैं कि गिरदावर व पटवारी उन खेतों की सूची बनाएं, जहां नरवाई में आग लगाई जा रही है। आदेश में कहा कि यदि कोई दो एकड़ से कम वाला किसान नरवाई में आग लगाता है तो उस पर 2500 रु जुर्माना लगाया जाए, वहीं दो से पांच तक 5 हजार व पांच से ऊपर 15 हजार रु का जुर्माना किसानों पर लगाया जाए।
उन्होंने ग्रामवार नरवाई के मामले में निगरानी रखने व कार्यवाही के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर एक संयुक्त दल का गठन किया जाए और वन विभाग, राजस्व, कृषि विभाग व पंचायत द्वारा नरवाई ना जलाने कों प्रचार-प्रसार करें।

किसानों पर जुर्माने की कार्रवाई के बाद भी आग

नायब तहसीलदार ने शनिवार को नरवाई में आग लगाने वाले 16 किसानों पर जुर्माने की कार्रवाई की थी। रविवार को भी नगर के वार्ड-3 खिल्लीखेड़ा के हाईवे के पास खेतों में नरवाई में आग लगा दी गई, रहवासी हरशंकर यादव का कहना है कि आग से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है लेकिन किसान थोड़े से लालच में बड़ा नुकसान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रेलवे का ऐलान, एमपी के 4 बड़े स्टेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

नरवाई में आग लगाने वाले दीवाटिया व खिल्लीखेड़ा के तीन किसानों पर थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है। किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी नरवाई में आग ना लगाने के लिए जागरूक करेंगे। आग से पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है।- चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीएम

Hindi News / Raisen / एमपी के किसानों पर लगेगा 2500 से 15000 तक जुर्माना, कलेक्टर ने दिए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो