scriptCG Petrol Diesel Price: बड़ी खुशखबरी! 1 अप्रैल से सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, जानें क्या है नई रेट? | CG Petrol Diesel Price: Petrol and diesel will be available in Chhattisgarh for Rs 1 less from April 1 | Patrika News
रायपुर

CG Petrol Diesel Price: बड़ी खुशखबरी! 1 अप्रैल से सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, जानें क्या है नई रेट?

Petrol Diesel Price: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत कमी होगी। यह व्यवस्था 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।

रायपुरMar 26, 2025 / 12:09 pm

Khyati Parihar

CG Petrol Diesel Price: बड़ी खुशखबरी! 1 अप्रैल से सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने जारी किय आदेश, जानें क्या है नई रेट?
CG Petrol Diesel Price: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1 रुपए की कमी होगी। यह व्यवस्था 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसकी अधिसूचना का राजपत्र में प्रकाशन हो गया है। राज्य सरकार अभी तक पेट्रोल-डीजल पर 24 फीसदी कर के साथ 2 रुपए अतिरिक्त लेती थीं। अब राज्य सरकार 24 फीसदी कर के साथ 1 रुपए ही अतिरिक्त लेगी।
दरअसल, विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का मुख्य बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 1 रुपए की कमी करने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री की घोषणा के परिपालन में वाणिज्यिक कर विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है।
यह भी पढ़ें

अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, छत्तीसगढ़ सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला? जानें

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कही थी ये बात

अपने दूसरे पूर्ण बजट को पेश करते हुए तमाम घोषणाओं के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल की कीमतों को 1 रुपये तक घटाने का फैसला किया है। नई कीमते आगामी अप्रैल माह से लागू होंगी। पेट्रोल पर बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मेरा मानना है कि इस बार जिस तरह से बजट पेश किया गया है, उससे काम तेजी से पूरा होगा। इस बार पेट्रोल की कीमत कम की गई है। कुछ टैक्स भी कम किए गए हैं। यह बजट बस्तर में नक्सलवाद खत्म करने में बहुत असरदार साबित होने वाला है।

Hindi News / Raipur / CG Petrol Diesel Price: बड़ी खुशखबरी! 1 अप्रैल से सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, जानें क्या है नई रेट?

ट्रेंडिंग वीडियो