scriptCG News: जशपुर में होगा 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे शिलान्यास | 100 bed hospital will be constructed in Jashpur | Patrika News
रायपुर

CG News: जशपुर में होगा 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे शिलान्यास

CG News: जशपुर और इसके आसपास के ग्रामीण अंचल के रहवासियों को लाभ मिलेगा। वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा सालों पूर्व जशपुर में इस अस्पताल का संचालन शुरू किया गया था।

रायपुरMar 30, 2025 / 11:35 am

Love Sonkar

CG News: जशपुर में होगा 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे शिलान्यास
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिला मुख्यालय जशपुर में प्रस्तावित स्व. जगदेव राम उरांव स्मृति चिकित्सालय का 7 अप्रैल को शिलन्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एनटीपीसी लारा ने सीएसआर फंड से इस अस्पताल निर्माण के लिए 35 करोड़ 53 लाख की राशि जारी की है।
यह भी पढ़ें: घोर लापरवाही! DKS अस्पताल में नर्स ने ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों को लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन, कहा- 2 दिन ही तो हुए हैं… हंगामा

इस अस्पताल के बन जाने से जशपुर और इसके आसपास के ग्रामीण अंचल के रहवासियों को लाभ मिलेगा। वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा सालों पूर्व जशपुर में इस अस्पताल का संचालन शुरू किया गया था। यहां जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सा परामर्श देने के लिए चिकित्सकों के साथ एक्स रे सहित जांच की अन्य सुविधा उपलब्ध कराया गया है। इस अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। जिले के इस अस्पताल की जीर्णोद्वार और आधुनिकीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
दिसंबर 2023 में विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री का दायित्व सम्हालने के बाद उन्होनें जिले में चिकित्सा सेवा को सुदृढ़ करने का काम प्राथमिकता से शुरू किया। इसी दौरान वनवासी कल्याण आश्रम के जिला चिकित्सालय के आधुनिकीकरण करने का प्रस्ताव उनके सामने आया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम साय ने रायगढ़ जिले के लारा में संचालित एनटीपीसी के अधिकारियों से चर्चा की।
उनके लगातार प्रयास से एनटीपीसी ने वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित इस अस्पताल के जीर्णोद्वार और आधुनिकीकरण के लिए 35 करोड़ 53 लाख रुपए के अनुदान स्वीकृत करने का पत्र जारी कर दिया है। इस राशि से सौ बिस्तर की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण करने के साथ ही उपचार के लिए आवश्यक आधुनिक उपकरणों की खरीदी के लिए किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG News: जशपुर में होगा 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे शिलान्यास

ट्रेंडिंग वीडियो