अप्रैल में मिलेंगी इतने दिनों की छुट्टियां
यूपी में लोगों को इस महीने 4 छुट्टियां मिलने वाली हैं। अप्रैल महीने में चार प्रमुख छुट्टियां आने वाली हैं। 6 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान सारे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा 10 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जाएगी। वहीं 13 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा, और 14 अप्रैल सोमवार को प्रदेश में भीमराव अंबेडकर जयंती की छुट्टी होगी। इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए लोग अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं या फिर इन खास दिनों का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
परिवार के साथ घूमने का बना सकते हैं प्लान
इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए बच्चे और नौकरीपेशा लोग अपने प्लान बना सकते हैं। अगर वे कहीं बाहर जाने का विचार कर रहे हैं, तो अब से ही छुट्टियों का ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं। इस समय का सही इस्तेमाल करके वे परिवार के साथ समय बिता सकते हैं या फिर एक छोटी सी छुट्टी का आनंद ले सकते हैं।