scriptRain Alert: अलर्ट! यूपी में काल बनकर बरसेगा बारिश,ओलावृष्टि बढ़ाएगा किसानों की टेंशन, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट | weather forecast for march 18 2025 rain and hailstorm in uttar pradesh see imd weather report | Patrika News
प्रयागराज

Rain Alert: अलर्ट! यूपी में काल बनकर बरसेगा बारिश,ओलावृष्टि बढ़ाएगा किसानों की टेंशन, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बताया जा रहा है कि यूपी और मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में मौसम के हालात खराब हो सकते हैं और आकाश से संकट बरस सकता है।

प्रयागराजMar 18, 2025 / 08:07 am

Krishna Rai

Rain Alert on 18 march
Rain Alert: उत्तर प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी और तराई क्षेत्रों में रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। गोरखपुर, बस्ती और अवध क्षेत्र के कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बूंदाबांदी और ओले गिरने के कारण किसानों की चिंताएं एक बार फिर से बढ़ गई हैं।

इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

झांसी, जालौन, महोबा, बांदा, ललितपुर जैसे इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बस्ती, गाजीपुर समेत अन्य कुछ जिलों में भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो इसका सीधा असर सरसों, गेहूं और गन्ने की फसलों पर पड़ेगा, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें

यूपी के 5 जिले में गिरे ओले, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश

21 मार्च को मौसम में आएगा बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इस तरह के मौसम की स्थिति बनी रह सकती है। किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है। 17 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि इस दौरान प्रदेश में तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद, 21 मार्च को मौसम में फिर से बदलाव आएगा, जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News / Prayagraj / Rain Alert: अलर्ट! यूपी में काल बनकर बरसेगा बारिश,ओलावृष्टि बढ़ाएगा किसानों की टेंशन, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो