इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
झांसी, जालौन, महोबा, बांदा, ललितपुर जैसे इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बस्ती, गाजीपुर समेत अन्य कुछ जिलों में भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो इसका सीधा असर सरसों, गेहूं और गन्ने की फसलों पर पड़ेगा, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। 21 मार्च को मौसम में आएगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इस तरह के मौसम की स्थिति बनी रह सकती है। किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है। 17 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि इस दौरान प्रदेश में तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद, 21 मार्च को मौसम में फिर से बदलाव आएगा, जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है।