scriptMahashivratri 2025: काशी में श्रद्धालुओं के जनसैलाब को संभालने के लिए की गई ये खास व्यवस्था | mahashivratri 2025 massive crowd of devotees in kashi tight security and special arrangements | Patrika News
प्रयागराज

Mahashivratri 2025: काशी में श्रद्धालुओं के जनसैलाब को संभालने के लिए की गई ये खास व्यवस्था

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। नागा संन्यासी भव्य पेशवाई निकालेंगे जबकि श्रद्धालु अंतिम स्नान का पुण्य लाभ लेंगे। सुरक्षा को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

प्रयागराजFeb 26, 2025 / 12:42 am

Krishna Rai

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां प्रयागराज महाकुंभ में अंतिम स्नान हो रहा है, वहीं काशी में भी भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। श्रद्धालु शिव बारात और पंचकोश यात्रा की परंपरा निभाते हैं। इसके अलावा इस पावन अवसर पर हजारों नागा संन्यासी पेशवाई निकालते हुए बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।

ऑनलाइन दर्शन का उठा पाएंगे लाभ

महाशिवरात्रि के दौरान संभावित भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काशी को 6 जोन और 18 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। PAC, पैरामिलिट्री फोर्स, NDRF, SSB और ATS की टीमें तैनात की गई हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़ को देखते हुए बुजुर्ग बच्चे और अस्वस्थ लोग ऑनलाइन दर्शन का लाभ उठाएं।

ATS की दो टीमें लगातार जांच में जुटी 

महाशिवरात्रि के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 6 कंपनियां PAC, 3 कंपनियां SSB और एक फ्लड PAC कंपनी तैनात की गई हैं। घाटों पर NDRF की टीमें भी मुस्तैद रहेंगी। 1790 अतिरिक्त पुलिसकर्मी अन्य जिलों से बुलाए गए हैं, और पूरे रूट पर ड्रोन सर्विलांस किया जा रहा है। संभावित आतंकी खतरे को देखते हुए ATS की दो टीमें लगातार जांच में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें

Up Governor Dinner: राज्यपाल का बड़ा कदम: यूपी के सभी विधायकों और मंत्रियों को राजभवन में रात्रि भोज का निमंत्रण

काशी विश्वनाथ मंदिर को रोशनी से सजाया गया

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर को रोशनी से सजाया गया है। एलईडी स्क्रीन पर आरती का लाइव प्रसारण होगा, लेकिन 27 फरवरी तक वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे। भक्तों को केवल झांकी दर्शन की सुविधा मिलेगी और गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई है। महाकुंभ के चलते मंदिर में रोजाना सात लाख से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं, और 26 फरवरी को यह संख्या 14-15 लाख तक पहुंच सकती है। भीड़ नियंत्रण के लिए व्हीलचेयर, ई-रिक्शा और गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है, ताकि वृद्ध और दिव्यांग भक्तों को सुविधा मिल सके।

Hindi News / Prayagraj / Mahashivratri 2025: काशी में श्रद्धालुओं के जनसैलाब को संभालने के लिए की गई ये खास व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो