scriptPali News : पाली में व्यापारी पर जानलेवा हमला, सर्व हिंदू समाज ने दिया धरना | Deadly attack on a businessman in Pali, protest at city police station | Patrika News
पाली

Pali News : पाली में व्यापारी पर जानलेवा हमला, सर्व हिंदू समाज ने दिया धरना

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सुमेरपुर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चल रहीं हैं। बाहरी प्रदेशों और अवैध बांग्लादेशी अपना ठिकाना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस गंभीर नहीं है।

पालीMar 04, 2025 / 03:38 pm

Rakesh Mishra

pali news

पत्रिका फोटो

राजस्थान के सुमेरपुर शहर के पुराने बस स्टैंड पर एक व्यापारी पर समुदाय विशेष युवकों की ओर से किए हमले को लेकर शहरवासियों में रोष देखने को मिला। सर्व हिंदू समाज के बैनर तले सिटी पुलिस थाने पर धरना प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी होने व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा देने पर धरना समाप्त करने की घोषणा की।
शुक्रवार रात व्यापारी बलवंतसिंह के साथ हुए जानलेवा हमले से आक्रोशित छत्तीस कौम के लोग राजगुरु सर्कल पहुंचे। जहां से रैली के रुप में नारेबाजी करते गांधी सर्किल, मुख्य बाजार, मेहता प्याऊ, नगरपालिका रोड, स्टेशन रोड होते हुए सिटी थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।

पुलिस प्रशासन पर निकाली भड़ास

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सुमेरपुर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चल रहीं हैं। बाहरी प्रदेशों और अवैध बांग्लादेशी अपना ठिकाना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस गंभीर नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि शहर में देर रात तक नशेड़ी युवाओं और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा रहता है, लेकिन पुलिस ने कभी रोकने की कोशिश नहीं की।
यह वीडियो भी देखें

सीओ ने की समझाइश

लोगों के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर स्टेशन रोड को वन वे किया। मौके पर पहुंचे सीओ जितेंद्र सिंह और तहसीलदार दिनेश आचार्य ने लोगों से समझाइश की। सीओ ने बताया कि मामले में आरोपी अयान हुसैन पुत्र जावेद हुसैन पिंजारा निवासी शिवगंज, सैफिलखान पुत्र दिलदार खान पठान निवासी सुमेरपुर और मोमेनखान पुत्र नशरुद्दीन पठान निवासी शिवगंज को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया। इसके बाद सर्व हिंदू समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की गई।

Hindi News / Pali / Pali News : पाली में व्यापारी पर जानलेवा हमला, सर्व हिंदू समाज ने दिया धरना

ट्रेंडिंग वीडियो