scriptनशे के खिलाफ सचिन पायलट ने चलाई साइकिल, NSUI प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’ यात्रा | sachin Pilot joined cycle rally against drug abuse | Patrika News
पाली

नशे के खिलाफ सचिन पायलट ने चलाई साइकिल, NSUI प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’ यात्रा

राजस्थान में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए निकाली जा रही साइकिल यात्रा में सचिन पायलट शामिल हुए।

पालीMar 03, 2025 / 05:39 pm

Lokendra Sainger

sachin pilot

सचिन पायलट और विनोद जाखड़

Rajasthan Politics: राजस्थान में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ की ओर से ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’ साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में एआईसीसी महासचिव व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को पाली से शामिल हुए।

संबंधित खबरें

इस दौरान पायलट ने कहा कि एनएसयूआई द्वारा प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान अनूठा प्रयास है। यह साइकिल यात्रा के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने और एक बेहतर उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’ साइकिल यात्रा के पाली शहर के गांधी मूर्ति पहुंचने पर कांग्रेसियों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का जबरदस्त स्वागत किया। जिसके बाद यात्रा गांधी मूर्ति से रवाना हुई। जिसमें सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस नेता साईकिल चलाते नजर आए। यात्रा गांधी मूर्ति से रवाना होकर रैली सूरजपोल, लोढ़ा स्कूल रोड, नहर पुलिया होते हुए आगे सोजत की तरफ पहुंची।

ये हुए शामिल

इस दौरान कार्यक्रम में विधायक भीमराज भाटी, कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनिवाल, एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास, पूर्व विधायक मारवाड़ जंक्शन खुशवीरसिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, नीलम बिड़ला, दिलीप ओड, धर्मेन्द्र काला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत पटेल, आमीन अली रंगरेज, भेराराम गुर्जर सहित कई कांग्रेसजन और एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इन मुद्दों के खिलाफ यात्रा

इस साइकिल यात्रा को लेकर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने का कहना है कि यह यात्रा नशे के बढ़ते प्रभाव, RPSC परीक्षाओं में हुई धांधली, प्राइवेट यूनिवर्सिटी के आर्थिक शोषण, कोचिंग संस्थानों की मनमानी, छात्र संघ चुनावों की बहाली, आरक्षण विस्तार, निकाय चुनावों में देरी, अग्निवीर योजना की वापसी, पर्यावरण संरक्षण, साम्प्रदायिकता के विरुद्ध भाईचारे का संदेश और बालोतरा रिफाइनरी में स्थानीय रोजगार की मांग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को उठाने को लेकर निकाली जा रही है।

Hindi News / Pali / नशे के खिलाफ सचिन पायलट ने चलाई साइकिल, NSUI प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’ यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो