scriptमहाकुंभ के 15 दिन बाद संगम से आई बड़ी खुशखबरी, गंगा नदी के जल की गुणवत्ता देख कर रह गए हैरान | prayagraj mahakumbh 15 days later large presence of foreign birds at sangam believe it is proof of water purity | Patrika News
समाचार

महाकुंभ के 15 दिन बाद संगम से आई बड़ी खुशखबरी, गंगा नदी के जल की गुणवत्ता देख कर रह गए हैरान

प्रयागराज महाकुंभ के समापन के 15 दिन बाद भी संगम तट पर विदेशी पक्षियों की भारी संख्या में मौजूदगी ने वैज्ञानिकों को आश्चर्यचकित कर दिया है।

प्रयागराजMar 17, 2025 / 01:22 am

Krishna Rai

prayagraj bird
प्रयागराज महाकुंभ के समापन के 15 दिन बाद भी संगम तट पर विदेशी पक्षियों की भारी संख्या में मौजूदगी ने वैज्ञानिकों को चकित कर दिया है। आमतौर पर ये पक्षी फरवरी के अंत तक विदा हो जाते हैं, लेकिन इस बार 13 मार्च तक संगम में डेरा डाले हुए हैं। पक्षी वैज्ञानिकों और जीव विज्ञानियों का मानना है कि यह संगम के जल और वायु की शुद्धता का स्पष्ट प्रमाण है।

हजारों की संख्या में विदेशी पक्षी संगम आते हैं

हर साल दिसंबर के अंत में रूस, साइबेरिया और पोलैंड जैसे ठंडे देशों से हजारों की संख्या में विदेशी पक्षी संगम क्षेत्र में आते हैं। इनका ठहराव सामान्यत: फरवरी के अंत तक रहता है, लेकिन इस बार 13 मार्च तक भी इनका यहां बने रहना वैज्ञानिकों के लिए एक आश्चर्य की बात है। 
पक्षी वैज्ञानिक प्रो. संदीप मल्होत्रा का कहना है कि लारस रीडिबंडस प्रजाति के ये विदेशी पक्षी प्रदूषण-मुक्त जल और स्वच्छ हवा के संकेतक माने जाते हैं। ये पक्षी केवल तब रुकते हैं जब जल में मौजूद जलीय जीव सुरक्षित हों और पर्यावरण अनुकूल हो। इनकी देर तक मौजूदगी इस बात का संकेत है कि महाकुंभ के दौरान गंगा के जल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास सफल रहे।
यह भी पढ़ें

बरेली में दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा, जाने मामला

गंगा जल में गंदे नालों के गिरने पर सख्ती

महाकुंभ 2025 के दौरान गंगा की सफाई और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने विशेष अभियान चलाए। नमामि गंगे योजना के तहत गंगा जल में गंदे नालों के गिरने पर सख्ती से रोक लगाई गई। सरकार के इन प्रयासों का असर अब दिखाई दे रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर यही स्थिति बनी रही, तो आने वाले वर्षों में गंगा का जल और भी अधिक स्वच्छ हो जाएगा।

Hindi News / News Bulletin / महाकुंभ के 15 दिन बाद संगम से आई बड़ी खुशखबरी, गंगा नदी के जल की गुणवत्ता देख कर रह गए हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो