तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा
मृतकों की पहचान मिथिलेश निवासी दरौली टोला अजमतपुर, थाना सदर कोतवाली और गंगेश शर्मा निवासी संडा खुर्द, थाना कोठीभार के रूप में हुई है। इस हादसे में घायल युवती अंकिता निवासी खम्हौरा, थाना निचलौल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतकों के परिजनों ने बताया कि मिथिलेश, गंगेश और अंकिता किसी काम से शिकारपुर से महराजगंज जा रहे थे। जैसे ही वे बैकुंठपुर पावर हाउस के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में मिथिलेश और गंगेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अंकिता गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मिथिलेश और गंगेश को मृत घोषित कर दिया, अंकिता की हालत गंभीर है उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले किया है।