अब पाकिस्तान की टीम 16 मार्च से न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां टीम को वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा, जबकि नेपियर में पहली वनडे मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी और उम्मीद की जा रही है कि न्यूजीलैंड अपने युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका देगा, क्योंकि उनके मुख्य खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे होंगे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के पास चैंपियंस ट्रॉफी की हार को भुलाकर जीत का स्वाद चखने का मौका होगा।
NZ vs PAK T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
16 मार्च 2025, रविवार: पहला टी20, क्राइस्टचर्च
18 मार्च 2025, मंगलवार: दूसरा टी20, डुनेडिन
21 मार्च 2025, शुक्रवार: तीसरा टी20, ऑकलैंड
23 मार्च 2025, रविवार: चौथा टी20, माउंगानुई
26 मार्च 2025, बुधवार: पांचवां टी20, वेलिंगटन NZ vs PAK ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल
29 मार्च 2025, शनिवार: पहला वनडे, नेपियर
02 अप्रैल 2025, बुधवार: दूसरा वनडे, हेमिल्टन
05 अप्रैल 2025, शनिवार: तीसरा वनडे, माउंगानुई ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को कितनी बार हरा चुकी है बांग्लादेश? जानें दोनों टीमों के वनडे रिकॉर्ड