ग्वालियर-आगरा हाईस्पीड कॉरिडोर, 66 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
आबकारी अधिकारी मनीष खरे ने टीम को अलर्ट कर रिपोर्ट मांगी है। टीम बारात को ढूंढने में उलझ गई है, क्योंकि न तो लोकेशन मिल पा रही है और न ही कुछ पता लग पा रहा है। इस पहलू को भी देखा जा रहा है कि कहीं वीडियो बाहर का तो नहीं है। खरे ने बताया कि टीम देख रही है कि किसकी बारात थी और कहां से निकली थी। यह स्पष्ट होने के बाद बार के काउंटर से शराब ही परोसी जा रही थी, उसकी जांच होगी।