scriptमेडिकल कॉलेज के लिए ही नहीं, महाविद्यालय, सीएमराइज व जेल को भी चाहिए पानी… | Patrika News
समाचार

मेडिकल कॉलेज के लिए ही नहीं, महाविद्यालय, सीएमराइज व जेल को भी चाहिए पानी…

-बरपटी में जल संकट को दूर करने अभी तक ५ करोड़ के प्रपोजल को नहीं मिली कैबीनेट की मंजूरी
-कलेक्टर का कहना स्कूल, कॉलेज व जेल के लिए अलग से तैयार किया जा रहा प्रपोजल

दमोहMar 04, 2025 / 12:04 pm

आकाश तिवारी


दमोह. बरपटी क्षेत्र में आकार ले रहे मेडिकल कॉलेज में पानी की स्थाई व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है। सतधरू से १७ किमी लंबी पाइप लाइन बिछाए जाने का प्रपोजल अभी भी कैबिनेट स्तर पर अटकर पड़ा है। यहां खासबात यह है कि पानी की स्थाई व्यवस्था सिर्फ मेडिकल कॉलेज के लिए की गई है। जबकि इसी क्षेत्र में मॉडल कॉलेज, सीएमराइज स्कूल और आगामी समय में जेल शिफ्ट होना है। ऐसे में स्कूल, कॉलेज और जेल के लिए पानी की व्यवस्था के लिए अलग से फाइलें जाएंगी। हैरानी की बात यह है कि जहां पर यह शैक्षणिक संस्थानों व जेल बनाए जाना प्रस्तावित किया गया था। उसकी मंजूरी से पहले स्थल का निरीक्षण नहीं किया गया। जिम्मेदारों ने यह भी देखने की कोशिश नहीं की कि यहां पर पानी है या नहीं। आनन-फानन में प्रशासन ने जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर स्कूल, कॉलेज और जेल के लिए जगह दे दी।
-२०२१ में स्वीकृत हुई थी मेडिकल कॉलेज को जमीन
बता दें कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन २०२१ में स्वीकृत हुई थी। वर्ष २०२३-२४ में कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिली। निर्माण कार्य शुरू होने के दौरान मालूम चला कि जमीन बंजर है। जमीन से पानी नहीं निकल रहा है। यहां पर बोर भी खुदवाए गए, लेकिन उनमें पानी नहीं था। निर्माण एजेंसी ने जल निगम से पानी का कनेक्शन लिया। इससे निर्माण में लगे मजदूरों को पानी मिल पा रहा है।
-एक साल पहले बनाया था ५ करोड़ का प्रपोजल
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के लिए पानी की स्थाई व्यवस्था का प्रपोजल पिछले साल बनाया गया था। तय हुआ था कि सतधरू, जो कि मौके से १७ किमी दूर है। यहां से पानी पाइप लाइन के जरिए मेडिकल कॉलेज लाया जाएगा। इस काम पर लगभग ५ करोड़ रुपए खर्च होना बताया गया। इसी लिहाज से यह प्रपोजल शासन को भेजा गया। बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए जो राशि स्वीकृत हुई है। उसमें यह निर्माण संभव नहीं था। लिहाजा अतिरिक्त कार्य होना बताते हुए नए यह प्रपोजल बनाया गया, जिसकी मंजूरी कैबिनेट में ही मिलेगी।
-२०२६ में पहला बेच होगा शुरू
मेडिकल कॉलेज का निर्माण २०२६ में पूर्ण करना है। मौके पर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बताया जाता है कि २०२६ में मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा और पहला सत्र चालू कराया जाएगा। इस बीच पानी की किल्लत भी दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
वर्शन
मेडिकल कॉलेज में पानी की स्थाई व्यवस्था के लिए प्रपोजल भेजा जा चुका है। जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी। जो पाइप लाइन यहां लाई जा रही है। उसी के जरिए मॉडल कॉलेज, सीएमराइज स्कूल और जेल के लिए भी पानी देंगे। इसके लिए हम सोमवार को प्रपोजल बनाकर शासन को भेज रहे हैं।
सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह

Hindi News / News Bulletin / मेडिकल कॉलेज के लिए ही नहीं, महाविद्यालय, सीएमराइज व जेल को भी चाहिए पानी…

ट्रेंडिंग वीडियो