scriptCG Crime: स्कूल गई शिक्षिका के घर चोरी, ताला तोड़कर ले उड़े ढाई लाख रुपये | Theft in the school teacher's house, breaking the lock and taking | Patrika News
जशपुर

CG Crime: स्कूल गई शिक्षिका के घर चोरी, ताला तोड़कर ले उड़े ढाई लाख रुपये

CG Crime: जशपुर जिले के कांसाबेल थाना अंतर्गत ग्राम राजीव नगर निवासी ललिता पैंकरा पति स्व. जयकिशोर पैंकरा उम्र 50 वर्ष वह वर्तमान में टांगरगांव के पूर्व मा. शाला रावतटोली कृष्णा नगर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है।

जशपुरMar 04, 2025 / 03:21 pm

Love Sonkar

CG Crime: स्कूल गई शिक्षिका के घर चोरी, ताला तोड़कर ले उड़े ढाई लाख रुपये
CG Crime: जिले के कांसाबेल क्षेत्र में स्कूल गई शिक्षिका के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे नगदी समेत करीब ढाई लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शिक्षिका की रिपोर्ट पर कांसाबेल पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: चोरी की 50 लाख की सोने-चांदी की सिल्ली सहित तौलने की मशीन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के कांसाबेल थाना अंतर्गत ग्राम राजीव नगर निवासी ललिता पैंकरा पति स्व. जयकिशोर पैंकरा उम्र 50 वर्ष वह वर्तमान में टांगरगांव के पूर्व मा. शाला रावतटोली कृष्णा नगर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। शिक्षिका हमेशा की तरह गत 27 फरवरी को सुबह के 10 बजे स्कूल में ड्यूटी करने गई हुई थी और उधर से शाम के 4:00 बजे जब स्कूल से लौट कर घर का दरवाजा खोली, तो पता चला कि इसके घर में चोरी हो गई है।
घर में पेटी व अलमीरा खुला हुआ था कपड़े आदि अस्त व्यस्त बिखरे हुए थे और आलमारी में रखा 1 एक लाख रुपए गायब था। साथ ही सोना चांदी के गहने भी कार्टून में बिल सहित रखे थे। कार्टून के अंदर शिक्षिका एवं उसकी बहन के सोने का एक मंगल सूत्र, गले का चैन, दो नग कान का झुमका, दो नग कान का बाली, तीन जोड़ी एवं चांदी के 5 जोड़ी पायल शामिल हैं। गहना व नगदी मिलाकर ढाई लाख रुपए की चोरी बताई जा रही है।
शिक्षिका की रिपोर्ट पर कांसाबेल पुलिस ने घटना की जांच के बाद मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331 के तहत जुर्म दर्ज कर चोरों की पता तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Jashpur / CG Crime: स्कूल गई शिक्षिका के घर चोरी, ताला तोड़कर ले उड़े ढाई लाख रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो