scriptCG News: शिव मंदिर के पास झाड़ियों में मिला नवजात बच्चे का शव, पुलिस कर रही जांच | CG News: Body newborn baby bushes near Shiv temple | Patrika News
जशपुर

CG News: शिव मंदिर के पास झाड़ियों में मिला नवजात बच्चे का शव, पुलिस कर रही जांच

CG News: जशपुर जिले में कुनकुरी नगर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वार्ड क्रमांक 15, बेहराटोली स्थित शिव मंदिर के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना मिली।

जशपुरMar 03, 2025 / 01:44 pm

Shradha Jaiswal

CG News: शिव मंदिर के पास झाड़ियों में मिला नवजात बच्चे का शव, पुलिस कर रही जांच
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुनकुरी नगर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वार्ड क्रमांक 15, बेहराटोली स्थित शिव मंदिर के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना मिली। घटना की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते मामला चर्चा का विषय बन गया।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: झाड़ियों में मिला नवजात बच्चे का शव

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। समाजसेवी मुरारी गुप्ता ने बताया कि शव चट्टान के पास पाया गया, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि लोकलाज के भय से किसी ने नवजात को जन्म देकर त्याग दिया। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है।
मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से अज्ञात माता-पिता की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने समाज में जागरूकता की जरूरत को फिर से उजागर कर दिया है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Hindi News / Jashpur / CG News: शिव मंदिर के पास झाड़ियों में मिला नवजात बच्चे का शव, पुलिस कर रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो