script15 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर और पंचायत सचिव रंगे हाथों धराए, EOW की बड़ी कार्रवाई | mp news Sub engineer and panchayat secretary caught red handed taking bribe of 15 thousand rupees, big action by EOW | Patrika News
सतना

15 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर और पंचायत सचिव रंगे हाथों धराए, EOW की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के सतना में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सतनाMar 04, 2025 / 03:37 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
रीवा EOW की टीम ने कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत सोहावल में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह को 10,000/-रु. एवं ग्राम पंचायत बाबूपुर के सचिव जय सिंह को 5,000/-रु. की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। उपयंत्री, ठेकेदार अतुल त्रिवेदी की कंपनी के द्वारा निर्मित पुलिया के कार्य के मूल्यांकन के बदले में एवं सचिव, निर्मित पुलिया का भुगतान पंचायत से कराने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा था।
दरअसल, अतुल त्रिवेदी ठेकेदार हैं। उनकी कंपनी के द्वारा 6 महीने पहले एक पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत बाबूपुर में किया गया था। उस काम के भुगतान के लिए जनपद पंचायत सोहावल जिला सतना में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह 20,000/-रु. रिश्वत मांग रहा था। उसने जैसे ही 10 हजार रुपए की रिश्वत ली। उसके बाद ही रिश्वतखोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
वहीं सचिव जय सिंह ने ठेकेदार से 5 प्रतिशत कमीशन मांगा था। उसको भी 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते EOW की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

Hindi News / Satna / 15 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर और पंचायत सचिव रंगे हाथों धराए, EOW की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो