Rajasthan Vidhansabha Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को भी प्रश्नकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल उठाए गए। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही के दौरान विधायकों को अनुशासन बनाए रखने और नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा विधायक दल की बैठक लेकर मंत्रियों और विधायकों को सदन में सक्रिय रहने और सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
दरअसल, राजधानी जयपुर में दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर बनाए गए ‘कांस्टीट्यूशन क्लब’ का उद्घाटन 8 मार्च को होगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सुबह 11 बजे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला इसका शुभारंभ करेंगे।
बताते चलें कि यह कांस्टीट्यूशन क्लब पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधानसभा के पास बनाया गया था। 22 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका उद्घाटन भी किया था। दिसंबर 2023 में नई सरकार बनने के बाद इसे दोबारा उद्घाटन करने की तैयारियां चल रही थीं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा सरकार पर दोबारा उद्घाटन को लेकर सवाल भी उठाए थे।
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने फिर जताई पीड़ा
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन में विधायकों के अनुशासनहीन व्यवहार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मैं बार-बार हिदायत दूं, यह अच्छा नहीं लगता। सदन चलने के दौरान सदस्य इधर-उधर घूमते रहते हैं। प्रश्नकाल के दौरान 11 से 12 बजे तक सदन में अधिक समय दें तो अच्छा रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने सदस्यों से भाषा की मर्यादा बनाए रखने और एक-दूसरे का सम्मान करने की अपील की।
डीडवाना में मिनी सचिवालय का मुद्दा उठा
विधानसभा बजट सत्र के दौरान डीडवाना में मिनी सचिवालय की स्थापना का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक यूनुस खान ने सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार इस जमीन पर मिनी सचिवालय बनाने का विचार रखती है? इस पर मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब दिया कि डीडवाना में जिला स्तरीय सरकारी कार्यालयों के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और आवंटन की प्रक्रिया जारी है। पूर्व सरकार ने जमीन चिन्हित की थी और फंड भी स्वीकृत किया था। वर्तमान सरकार भी इस पर विचार कर रही है और जो जनता के हित में होगा, वही निर्णय लिया जाएगा।
यहां देखें वीडियो-
मुख्यमंत्री BJP विधायक दल की बैठक ली
बताते चलें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें मंत्रियों और विधायकों को सदन में अधिक समय बिताने और सक्रिय रहने की नसीहत दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री और विधायक सदन में पूरे समय उपस्थित रहें और अपने व्यवहार का ध्यान रखें।
उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि सभी विधायकों को अवकाश के दिनों में अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करना चाहिए। बजट में घोषित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जनता तक सरकार की नीतियां पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने और उनकी प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में फ्लोर मैनेजमेंट और आगामी दिनों में सदन में पेश होने वाले बिलों पर भी चर्चा हुई।