scriptशिक्षक बहू ने ससुर को चप्पल से पीटा, आत्मग्लानि में पांचवीं मंजिल से कूदा बुजुर्ग, बेटे ने क्या कहा? | teacher daughter-in-law beat slipper her retired father-in-law faridabad old man suicide in Society note secret revealed | Patrika News
नई दिल्ली

शिक्षक बहू ने ससुर को चप्पल से पीटा, आत्मग्लानि में पांचवीं मंजिल से कूदा बुजुर्ग, बेटे ने क्या कहा?

Suicide in Faridabad: दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले से एक झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां शिक्षिका बहू और इंजीनियर बेटे की प्रताड़ना से तंग 67 साल के बुजुर्ग ने सोसायटी की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

नई दिल्लीMar 06, 2025 / 03:41 pm

Vishnu Bajpai

Faridabad Old Man Suicide: शिक्षक बहू ने ससुर को चप्पल से पीटा, आत्मग्लानि में पांचवीं मंजिल से कूदा बुजुर्ग, बेटे ने क्या कहा?
Suicide in Faridabad: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित एसआरएस हिल्स सोसाइटी में रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग कुबेर नाथ शर्मा ने सोसायटी की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उनकी जेब में सुसाइड नोट मिला। इसमें उन्होंने अपनी बहू और बेटे पर चप्पल से पीटने की बात लिखते हुए जान देने की बात कही है। पुलिस ने बुजुर्ग की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी बेटे-बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की बहू एक निजी स्कूल में शिक्षक है। जबकि बेटा गुरुग्राम की आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डिजाइनर है।

संबंधित खबरें

बेटे-बहू पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा

पुलिस के मुताबिक एक निजी कंपनी में फोरमैन के पद से रिटायर्ड कुबेर नाथ शर्मा फरीदाबाद की एसआरएस हिल्स सोसाइटी में अपने छोटे बेटे और बहू के साथ रह रहे थे। 22 फरवरी को कुबेर नाथ शर्मा सोसायटी की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उनका छोटा बेटा एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डिजाइनर है। जबकि बहू शिक्षिका है। घटना के समय कुबेर नाथ शर्मा की पत्नी गांव गई थीं। एसएचओ संग्राम दहिया ने बताया कि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। अभी आरोपी बेटे-बहू पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है, लेकिन आगे की कार्रवाई फॉरेंसिक रिपोर्ट और अन्य सबूतों पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़ें

दिल्ली से पलायन करेंगे हिन्दू परिवार, ब्रह्मपुरी में मस्जिद निर्माण पर भड़का विवाद, जानें पूरा मामला

जेब से मिले सुसाइड नोट ने बता दिया पूरा सच

फरीदाबाद की एसआरएस हिल्स सोसाइटी में हुई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आत्महत्या मानकर मामले की जांच शुरू की। एसआई जमशेद अली ने बताया कि शव की तलाशी लेने पर जेब से एक सुसाइड नोट मिला। जिसे पढ़ने के बाद मन में कई सवाल कौंधने लगे। इसपर पुलिस ने अपने हिसाब से मामले की पड़ताल शुरू की। जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि 67 साल के कुबेर नाथ शर्मा अपने बेटे-बहू के व्यवहार से परेशान थे। इसके चक्कर में उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी।

सुसाइड नोट में बुजुर्ग ने लिखी दर्दभरी दास्तां

बुजुर्ग कुबेर नाथ शर्मा की जेब से बरामद सुसाइड नोट में लिखा था “मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, किसी ने मुझे धक्का नहीं दिया। बेटा और बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है। इसमें किसी का दोष नहीं है, सब ऊपर वाले की मर्जी है। मेरे जानने वाले सभी भाई बहनों को प्रणाम। घर का कैमरा सबूत है।” इसके बाद पुलिस ने उनके बेटे शैलेश कुमार शर्मा और बहू आकांक्षा कुशवाहा को पूछताछ के लिए बुलाया। इसपर बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अक्सर बीमार रहते थे। घटना वाले दिन उन्होंने सुबह नाश्ता किया और टहलने चले गए। दोपहर में जब वह उन्हें ढूंढ रहे थे, तभी तेज आवाज सुनकर देखा कि उनके पिता नीचे गिरे पड़े थे। उन्होंने बताया कि पिता की तबीयत खराब थी और शायद इस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें

बुटीक का पूर्व कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड, 30 घंटे में पुलिस ने खोला दो करोड़ की चोरी का राज, महिला भी शामिल

क्राइम सीन रिक्रिएशन और फॉरेंसिक जांच

एसएचओ संग्राम दहिया ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया और जांच शुरू की। बुजुर्ग की जेब से मिले सुसाइड नोट को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।ताकि यह पुष्टि हो सके कि वह वास्तव में उन्हीं की लिखावट में है या नहीं। फिलहाल, पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी बेटे-बहू पर आगे की कानूनी कार्रवाई सुसाइड नोट की पुष्टि और अन्य साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

Hindi News / New Delhi / शिक्षक बहू ने ससुर को चप्पल से पीटा, आत्मग्लानि में पांचवीं मंजिल से कूदा बुजुर्ग, बेटे ने क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो