इन कारणों से हो सकता है पासपोर्ट रद्द
> अगर आपने पासपोर्ट में किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी दी है तो पासपोर्ट रद्द हो सकता है।> किसी तरह का आपराधिक मामला चल रहा है तो पासपोर्ट रद्द किया जा सकता है।
> देश के खिलाफ साजिश रचने या फिर ऐसे किसी मामले में शामिल होने पर भी पासपोर्ट रद्द किया जाता है।
ललित मोदी का पासपोर्ट क्यों हुआ रद्द?
ललित मोदी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष रहते हुए हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा) का उल्लंघन करने का आरोप है। अनधिकृत फंड ट्रांसफर सहित वित्तीय कदाचार के लिए जांच के दौरान उन्होंने 2010 में भारत छोड़ दिया था। उसके बाद भारतीय कारोबारी और भगोड़े ललित मोदी को वानुआतु देश ने नागरिकता दी थी। अब वानुआतु के प्रधानमंत्री की तरफ से बताया गया है कि ललित मोदी की नागरिकता वापस ली जाएगी और उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है।पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन
> रजिस्टर करें या पहले से बने खाते में लॉग इन करें।> नए पासपोर्ट/पासपोर्ट के पुनः जारी करने के लिए आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
> ज़रूरी जानकारी भरें और फ़ॉर्म सबमिट करें।
> भुगतान करें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें’ लिंक पर क्लिक करें।
> अपना अपॉइंटमेंट चुनें।
> अपने चुने हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाएं।
> अपॉइंटमेंट के समय, ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करें।
> पुलिस वेरिफ़िकेशन के बाद, आपका पासपोर्ट मिल जाएगा।