scriptसरपंच ने कहा- आत्मदाह कर लूंगा लेकिन नहीं चलने दूंगा ठेका, यह मेरा वादा | protest against liquor shop in Merta City | Patrika News
नागौर

सरपंच ने कहा- आत्मदाह कर लूंगा लेकिन नहीं चलने दूंगा ठेका, यह मेरा वादा

समीपस्थ लीलियां गांव में फिर ग्रामीण शराब ठेके को लेकर विरोध में उतरे। सरपंच के साथ वार्डपंच व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और ना तो शराब ठेका व ना किसी तरह की ब्रांच के साथ अवैध शराब बेचने दी जाने की बात कहीं।

नागौरApr 05, 2025 / 04:03 pm

Kamlesh Sharma

Merta City
मेड़ता सिटी। समीपस्थ लीलियां गांव में शुक्रवार रात फिर ग्रामीण शराब ठेके को लेकर विरोध में उतरे। सरपंच के साथ वार्डपंच व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और ना तो शराब ठेका व ना किसी तरह की ब्रांच के साथ अवैध शराब बेचने दी जाने की बात कहीं। गांव के सरपंच ने इस मामले में आत्मदाह तक की चेतावनी दे दी।
उल्लेखनीय है कि लीलियां गांव में पिछले सप्ताहभर से शराब ठेके को लेकर विरोध किया जा रहा है। एक बार फिर ग्रामीण शराब ठेके के सामने पहुंचे और इसका विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के किसी भी सरहद पर ना तो ठेका लगाया जाएगा और ना ही ब्रांच लगाई जाएगी।
इस दौरान सरपंच रामदेव बांता ने कहा कि ठेका व ब्रांच नहीं लगाए जाने के साथ अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इसको लेकर उपखंड अधिकारी, पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। विरोध इतना है कि सरपंच ने यह तक कह दिया कि मैं आत्मदाह कर लूंगा लेकिन ठेका नहीं चलने दूंगा, यह मेरा वादा है। दरअसल, बार-बार प्रशासन को अवगत करवाए जाने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Hindi News / Nagaur / सरपंच ने कहा- आत्मदाह कर लूंगा लेकिन नहीं चलने दूंगा ठेका, यह मेरा वादा

ट्रेंडिंग वीडियो