नागौर. जिला मुख्यालय पर रामनवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा में इस बार अब तक के सारे रिकॉर्ड तोडऩे की तैयारी है। खत्रीपुरा स्कूल से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बख्तासागर तालाब स्थित जलेश्वर महादेव उद्यान तक निकाली जाने वाली शोभायात्रा में इस बार कई आकर्षण होंगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली के साथ दिल्ली की नंदी पर सवार शिव बरात की सजीव झांकी, बाहुबली हनुमान की सजीव झांकी, गेर नृत्य, 21 शंखवादकों का घोष व पंजाबी बेंड प्रमुख होंगे। इसके साथ शृंगारित ऊंट, बैल व हाथी प्रमुख आकर्षण होंगे। शोभायात्रा में सबसे आगे हाथी पर सवार राम दरबार की झांकी रहेगी। शोभायात्रा के समापन पर भव्य आतिशबाजी के साथ महाआरती होगी।
पिछले साल निकाली गई रामनवमी की शोभायात्रा का दृश्यशोभायात्रा में ये होंगे खास 4 किलोमीटर लम्बा होगा शोभायात्रा का रूट 4 बजे रवाना होगी शोभायात्रा 1.5 लाख लोगों को शामिल करने का रखा लक्ष्य 100 से अधिक झांकियां होंगी शामिल
11 डीजे रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति की ओर से बुक किए 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में भी दिया आमंत्रण 10 हजार बड़े भगवा झंडे लहराएंगे 50 हजार से अधिक छोटे झंडे लहराए जाएंगे
20 हजार से अधिक साफों की बिक्री हो चुकी 50 हजार दुपट्टे बिके 20 चाबी छल्ले बिके 40 से अधिक दुकानों पर मिल रही सामग्री 500 लोगों की टीम ने संभाली आयोजन की जिम्मेदारी
रामनवमी की शोभायात्रा के लिए झांकियों की तैयारीसुबह गांव में, शाम को नागौर आएंगे समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत ने बताया कि नागौर के आसपास के गांव-कस्बों में दिन में रामनवमी के धार्मिक आयोजन होंगे तथा शाम को वहां की टोलियां नागौर की शोभायात्रा में शामिल होंगी। समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अब तक जनसंपर्क करते हुए 10 हजार से अधिक पत्रक बांटे हैं। सर्वसमाज के लोगों से सजीव झांकियों, सामाजिक सहयोग और सभी लोगों को साथ लेकर पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है।
यह रहेगा शोभायात्रा का रूट शोभायात्रा का रूट करीब 4 किलोमीटर का होगा। शोभायात्रा खत्रीपुरा स्कूल मैदान से रवाना होकर विजय वल्लभ चौक, दिल्ली दरवाजा, गांधी चौक, नकास गेट, श्रीराम चौराहा, रेलवे स्टेशन सर्किल, परशुराम सर्किल, अहिंसा सर्किल, नया दरवाजा, भूतनाथ मंदिर होते हुए बख्तासागरतालब स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी।
रामनवमी शोभायात्रा के लिए झंडे खरीदते शहरवासीशोभायात्रा को लेकर जारी की गाइडलाइन रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सूरजमल भाटी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श के अनुसार हमारी शोभायात्रा भव्य व दिव्यता के साथ मर्यादा से युक्त हो, सभी से ऐसा आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और पर्यावरण संरक्षण का जनोपयोगी संदेश दिया जाएगा। शोभायात्रा मार्ग में हर जगह तांबे के लोटे और गैर प्लास्टिक पात्रों का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ एक गाइडलाइन तय की गई है, जिसकी सबको पालना करने के लिए कहा है –
– प्रत्येक झांकी में पेयजल के लिए पानी का केंपर रखें। – पताका के लिए डंडी धातु की न लेकर लकड़ी या प्लास्टिक की हो। – शोभायात्रा में मर्यादित, वैधानिक देशभक्ति व धार्मिक उद्घोष लगाएं।
– शोभायात्रा में कीमती आभूषण न पहनें। – शोभायात्रा में छोटे बालकों को साथ रखने में अत्यंत सावधानी बरतें । – शोभायात्रा में शामिल होने वाले पुरुष शुभ्रवस्त्र / पारम्परिक परिधान पहनें तथा केसरिया साफा एवं दुपट्टा धारण करें।
– मातृशक्ति भी केशरिया / पीली साड़ी पहने तथा साफा एवं दुपट्टा धारण करें। – भगवा पताका/ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को मर्यादित रूप से शोभायात्रा में प्रयोग करें। शोभायात्रा को लेकर किया जा रहा जनसम्पर्क
श्री रामनवमी महोत्सव समिति की ओर से शोभायात्रा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए व्यापक जनसंपर्क किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से इस संबंध में विभिन्न बस्तियों व सामाजिक संगठनों से संपर्क कर बैठकें कर रहे हैं। जिला मुख्यालय की चार मंडल की 16 बस्तियों में इस शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए बैठकें हुई। साथ ही जिला मुख्यालय के आसपास के 30 से अधिक गांवों में भी संपर्क अभियान जारी रहा। समिति के पदाधिकारियों की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय के बाजार में व्यापक रूप से संपर्क किया गया। तिगरी बाजार से प्रारंभ होकर यह संपर्क अभियान बर्तन बाजार, सदर बाजार, पंसारी बाजार, गांधी चौक, टिंबर मार्केट, दिल्ली दरवाजा व विजय वल्लभ चौराहे तक किया गया। इस दौरान स्वामी लक्ष्मीनारायण, बिरदीचंद सांखला, रामनिवास झाड़वाल, महोत्सव समिति के मार्गदर्शक हरिराम धारणिया, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, हरदेवराम गारु, नागरचंद भार्गव, गणेशराम चौधरी, चेनाराम कच्छावा, नाथूराम सांखला, कमल अग्रवाल, पुखराज सांखला व मेघराज राव आदि शामिल रहे। इसी प्रकार चेनार की बैठक राम सभा भवन रामद्वारा में साध्वी सुखी बाईजी के सान्निध्य में आयोजित हुई, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता मनीष शर्मा ने रामनवमी की शोभायात्रा की जानकारी दी। इस मौके पर किशन खोजा, देवेंद्र टाक, पन्नालाल सोलंकी, समाजसेवी लोकेश टाक, रूपचंद टाक, राधेश्याम टाक सहित चेनार क्षेत्र के कार्यकर्ता और राम भक्त उपस्थित रहे। इसी प्रकार शहर के अन्य मोहल्लों में अलग-अलग बैठकें आयोजित की गई।
Hindi News / Nagaur / रामनवमी शोभायात्रा : नागौर में इस बार नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी