scriptप्रेमिका संग कमरे में मिला दो बच्‍चों का पिता, परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख हो गए शॉक | Patrika News
मुजफ्फरनगर

प्रेमिका संग कमरे में मिला दो बच्‍चों का पिता, परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख हो गए शॉक

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका के शव बंद कमरे में मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो दिल दहला देने वाला मंजर दिखा।

मुजफ्फरनगरMar 24, 2025 / 01:16 pm

Aman Pandey

couple

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुजफ्फरनगर के मुबारिकपुर गांव में रविवार रात पुरा बिजलीघर पर कार्यरत संविदाकर्मी शुभम (31) और उसकी प्रेमिका का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। प्राथमिक तौर पर दोनों के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।

घर में अकेला था शुभम

मुबारिकपुर गांव के जय किशोर वर्मा परिवार के साथ रिश्तेदारी में तेरहवीं में गए थे। घर पर उनका बेटा शुभम अकेला था। देर शाम जब परिजन घर आए मुख्य गेट पर ताला लटका मिला। परिजन जब दूसरे गेट पर गए तो वहां भी ताला लगा मिला।
परिजन ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो नजारा देख हैरान रह गए। आंगन में लोहे के जाल पर शुभम और मोहल्ले की ही युवती के शव फंदे से लटके दिखे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतरवाया और पोस्टमॉर्टम को भिजवाया।

दो बच्चों का पिता है शुभम

पुलिस ने बताया कि शुभम दो बच्चों का पिता है। युवती अविवाहित थी। प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या की बात सामने आ रही है। युवती के पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में उसकी मां व तीन बहनें हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है और उससे एक छोटी बहन है। पिता की मौत होने के बाद युवती अपनी बहनों के साथ मजदूरी करती थी।

Hindi News / Muzaffarnagar / प्रेमिका संग कमरे में मिला दो बच्‍चों का पिता, परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख हो गए शॉक

ट्रेंडिंग वीडियो