Sant Kabir Nagar news Shoking Case: उत्तर प्रदेश के
संतकबीरनगर जिले के धनघटा में दो प्रेमियों के बीच दीवार बन रहे पति ने ऐसा फैसला किया कि उसके गांव ही नहीं बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। उसने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ भारी पंचायत में शादी करवा दी। शादी करने के लिए वकायदा उसने पूरी तैयारी किया। पंडित भी बुलाए गए। भरी सभा में पत्नी के प्रेमी ने उसकी सिंदूर से मांग भर दी। पति ने कहा वह जिसमें खुश रहे। वही ठीक है। हम अपने दो बच्चों की परवरिश भी कर लेंगे।
बच्चों की खुद उठाई जिम्मेदारी, पत्नी की प्रेमी से करवाई शादी
बबलू परिवार की खुशियों के लिए दिन रात मेहनत करता था। राधिका और बबलू से दो बच्चे 7 वर्षीय बेटा और 2 वर्षीय बेटी है। घर की खुशियां तब बिखरने लगी। जब बबलू को पता चला कि उसकी पत्नी का गाँव के रहने वाले विकास से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसके बाद उसने पत्नी की खुशियों के लिए ऐसा कदम उठाया की पत्नी की प्रेमी से शादी करवा दी। उसने सोचा कि परिवार में रोज कलह होने से बेहतर है कि यह अब उसी के साथ चली जाए। उसने पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग कर उसे विदा कर दिया।
रोजी-रोटी की तलाश में पति बाहर रहता था
बबलू की शादी वर्ष 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की रहने वाली राधिका के साथ हुई थी। दोनों का परिवार खुशी-खुशी अपना जीवनयापन कर रहा था। उनके दो बच्चे हैं। बबलू रोजी-रोटी के चक्कर में घर से बाहर रहता था।
पति ने कहा अब तुम अपने नई जिंदगी की शुरुआत करो
पत्नी के इस कलह को समाप्त करने के लिए वह अपनी पत्नी को लेकर धनघटा तहसील पहुंचा। वहां शपथ पत्र बनवाया। दानीनाथ शिव मंदिर में राधिका-विकास की शादी करवा दी। बबलू ने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया। उसने कहा अपनी पत्नी से कहा कि अब तुम स्वतंत्र हो गई हो अपने नई जिंदगी की शुरुआत करो।
अब तो शादी हो गई रोने का क्या मतलब
पति ने पूरा गांव इकट्ठा किया। सबके सामने विकास ने राधिका की मांग में सिंदूर डाला। दोनों ने एक दूसरे को गले में माला पहनाई। इस अनोखी शादी में पंडित को भी बुलाया गया था। बाकायदा पंडित ने मंत्र पढ़कर शादी कराई। हालांकि शादी के दौरान वह रोने लगी। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि अब तो शादी हो गई है। रोने का क्या मतलब है। पति बोला मैंने यह फैसला मजबूरी में लिया
शादी कराने वाले पति बबलू ने कहा, ‘मैंने पत्नी राधिका को विकास के संग रंगेहाथ पकड़ लिया था। दोनों फोन पर बात कर रहे थे।वह प्रेमी के साथ भाग गई थी। चार दिन बाद आई थी। मैंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। थाने में पत्नी ने बयान दिया था। कि वह विकास के साथ ही रहेगी। मैंने गांव-पड़ोस के लोगों को इकट्ठा किया। उसकी विकास के साथ शादी कराना ही उचित समझा। मैंने यह फैसला मजबूरी में लिया है।