scriptEid Mubarak : चांद दिखते ही मुजफ्फरनगर में सड़कों पर उतरी पुलिस, देखें वीडियो | Eid Mubarak Police took out foot march after moon sighting in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Eid Mubarak : चांद दिखते ही मुजफ्फरनगर में सड़कों पर उतरी पुलिस, देखें वीडियो

Eid Mubarak : सोमवार को पूरे देश में ईद मनाई जा रही है। इससे पूर्व रविवार की शाम को मुजफ्फरनगर में पुलिस ने सड़कों पर उतरकर पैदल मार्च निकाला।

मुजफ्फरनगरMar 30, 2025 / 10:56 pm

Shivmani Tyagi

Nuzaffarnagar Police

सड़क पर पुलिस

Eid Mubarak : चांद दिखते ही मुजफ्फरनगर पुलिस सड़क पर उतर आई। यहां पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान संदेश दिया कि पुलिस बिल्कुल तैयार है। नवरात्र या ईद पर अगर किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
मुजफ्फरनगर में सड़क पर उतरकर मार्च निकालती पुलिस

जानिए क्यों निकाला जाता है पैदल मार्च

त्यैहारी सीजन में अक्सर पुलिस गली मोहल्लों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च करती है। यह एक तरह का शक्ति प्रदर्शन होता है। खुराफातियों पर मानसिक दबाव डालने का पुलिस का एक तरीका है। इससे पुलिस दिखाती है पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क है। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति की खैर नहीं है और पुलिस ऐसे लोगों से पूरी शक्ति के साथ निपटने के लिए तैयार है। इस पैदल मार्च को दो संदेश होते हैं। पहला संदेश खुराफातियों के लिए हाेता है और दूसरा संदेश कानून पसंद लोगों के लिए होता है।

एक पैदल मार्च से पुलिस देती है दो-दो संदेश

कानून पसंद लोगों के पुलिस इस तरह से मार्च निकालकर भरोसा दिलाती है कि उनकी पूरी सुरक्षा व्यस्था की जिम्मेदारी पुलिस की है। किसी भी गुंडे या राह चलते मनचले से डरने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस ऐसे लोगों से निपटने के लिए मुस्तैद है। इस तरह पुलिस एक पैदल मार्च निकालकर दो-दो संदेश देती है। पहला संदेश कानून पसंद लोगों के सुरक्षा का अहसास करना हाेता है और दूसरा संदेश खुराफातियों के खाकी का डर दिखाना होता है।

Hindi News / Muzaffarnagar / Eid Mubarak : चांद दिखते ही मुजफ्फरनगर में सड़कों पर उतरी पुलिस, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो