scriptEid Mubarak 2025: दिखाई दिया ईद का चांद, लखनऊ- प्रयागराज में कल होगी नमाज, सीएम योगी ने दी मुबारकबाद | Eid Mubarak 2025: Eid moon sighted, prayers tomorrow in Lucknow and Prayagraj | Patrika News
लखनऊ

Eid Mubarak 2025: दिखाई दिया ईद का चांद, लखनऊ- प्रयागराज में कल होगी नमाज, सीएम योगी ने दी मुबारकबाद

Eid Mubarak 2025: राजधानी लखनऊ में चांद दिखाई दिया है। इसके आधार पर सोमवार को ईद का त्योहार मनाने की घोषणा की गई है। लखनऊ डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने इसी सिलसिले में कुछ जानकारी साझा की है।

लखनऊMar 30, 2025 / 11:38 pm

Prateek Pandey

eid mubarak 2025
Eid Mubarak 2025: लखनऊ में चांद कमेटियों ने चांद देखने का दावा कर दिया है। जिसके आधार पर कल ईद का त्योहार मनाए जाने की घोषणा कर दी गई है। लखनऊ में शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने चांद दिखने की बात कही।

चांद बहुत साफ नजर आ गया है: मौलाना खालिद रशीद

लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया, “आज यानी 30 मार्च को चांद बहुत साफ नजर आ गया है और ईद-उल-फितर 31 मार्च को मनाई जाएगी। लखनऊ ईदगाह में सुबह 10 बजे नमाज अदा की जाएगी।” उनहोंने अपील किया कि सड़कों पर नमाज ना पढे़ं जिससे किसी को एतराज का मौका न मिले। प्रयागराज में भी कल सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। ईद का चांद दिखने के बाद लोगों ने आतिशबाजी की और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
eid mubarak 2025

सीएम योगी ने दी मुबारकबाद

यूपी मुख्यमंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशियों और सौहार्द का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ-साथ आपसी भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने क्या बताया?

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, “आज ईद का चांद दिखाई दे गया है। कल ईद होगी। यहां सबसे बड़ी नमाज ईद गाह में होती है। उसी के क्रम में यहां पैदल गश्त की जा रही है। सुरक्षा के इंतजाम देखे जा रहे हैं। पर्याप्त फोर्स तैनात कर कल अच्छे से नमाज कराई जाएगी। मेरी जनता से अपील है कि ईद का त्योहार खुशी और शांति से मनाएं। मेरी अपील है कि सड़कों पर नमाज ना पढ़ी जाए। प्रशासन के नियमों का पालन करें।”

Hindi News / Lucknow / Eid Mubarak 2025: दिखाई दिया ईद का चांद, लखनऊ- प्रयागराज में कल होगी नमाज, सीएम योगी ने दी मुबारकबाद

ट्रेंडिंग वीडियो