scriptDevelopment : 85 करोड़ से जगमगाएंगे मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर के पर्यटन स्थल | Development 85 crore received for tourist places of Muzaffarnagar, Ghaziabad, Hapur and Bulandshahr | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Development : 85 करोड़ से जगमगाएंगे मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर के पर्यटन स्थल

Development : सबसे अधिक पैसा सौन्दर्यीकरण पर खर्च होगा। इसमें लाइटिंग और साउंड शो भी शामिल हैं।

मुजफ्फरनगरMar 27, 2025 / 11:55 pm

Shivmani Tyagi

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो

Development : गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़ और बुलदंशहर में जो पर्यटन स्थल है उनका जीर्णोंद्धार होगा। इन सभी स्थलों को पहले से बेहतर और सुंदर बनाया जाएगा। यूपी सरकार ने इसके लिए 85 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं।

हस्तिनापुर से लेकर शुक्रतीर्थ तक जगमग होंगे सभी स्थल

पर्यटन मंत्री जसवीर सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मुजफ्फरनगर के शुक्रताल तीर्थ से लेकर मेरठ की 1857 वाली क्रांति की याद दिलाने वाले शहीद स्मारकों भी जगमग किए जाएंगे। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में आने वाले पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर से विकसित करने की तैयारी है। इन्हे लाइटिंग-शो से जगमग किया जाएगा ताकि यह स्थल लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सके। इसके लिए यूपी सरकार ने 85 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं।

जानिए किस जिले को कितने धनराशि

जो धनराशि स्वीकृत की गई है उसमें मुजफ्फरनगर के शुक्रताल के लिए 12.68 करोड रुपए हैं। इस धनराशि से यहां पर लाइट एंड साउंड-शो का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही मेरठ में 1857 की जो क्रांति हुई थी उनके जो शहीद स्मारक हैं उन्हें भी पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने की योजना है। इसके लिए 4.3 करोड रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा मेरठ के हस्तिनापुर लगभग 15.4 करोड रुपए की स्वीकृति की गई है। सरधना के धार्मिक और पर्यटन विकास के लिए 4.54 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं तो बुलंदशहर स्थित मां अवंतिका देवी मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 11.37 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह से गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर को भी विकसित किया जाएगा। यहां पर भी लाइटिंग और साउंड के साथ-साथ अन्य सुविधाएं बेहतर की जाएंगी। इसके लिए 5.52 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में चल रही पूर्व की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस बजट में धनराशि दी गई है।

Hindi News / Muzaffarnagar / Development : 85 करोड़ से जगमगाएंगे मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर के पर्यटन स्थल

ट्रेंडिंग वीडियो