इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यूपी सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया और यहां लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण भी किया। महाकुंभ पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिससे महाकुंभ के सफल आयोजन को याद किया गया।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं और उनकी सफलता के बारे में बताया। इसके बाद, उन्होंने अष्ठभुजा गेस्ट हाउस पहुंचकर एक प्रेसवार्ता आयोजित की। विंध्याचल धाम में दर्शन-पूजन और विश्वविद्यालय का निरीक्षण
सीएम योगी ने मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दरबार में जाकर दर्शन और पूजन भी किया। इसके बाद, वे मड़िहान तहसील स्थित निर्माणाधीन मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर जानकारी ली।
मिर्जापुर को 500 करोड़ की योजनाओं का तोहफा मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर को 500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आठ वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर मिर्जापुर आकर यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के तहत मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में महाकुंभ के आयोजन में अभूतपूर्व सहयोग मिला, और इन तीनों जिलों का आभार व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि महाकुंभ ने न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ के दौरान मां विंध्यवासिनी के धाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजनाएं मिर्जापुर की विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी।