सपा समाप्त होती हुई पार्टी: नंदी
मंत्री ने आगे कहा कि अगर आप अखिलेश यादव के एक्स पोस्ट को देखें, तो आप पाएंगे कि जनता ने उन्हें नकारते हुए हर बार जवाब दिया है। उनका हर पोस्ट इस बात का प्रमाण है कि लोग उन्हें पूरी तरह से अस्वीकार कर चुके हैं। उनकी पार्टी के लोग औरंगजेब को अपना मानते हैं, अगर उनकी पार्टी के लोग औरंगजेब को महान बनाने की बात करेंगे और महाराणा प्रताप को कलंकित करने का काम करेंगे, तो इस देश की जनता अच्छी तरह से जानती है। अभी जो इनकी दुर्दशा हुई है आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी समाप्त होती हुई पार्टी बनने की ओर अग्रसर है, एकदम समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता ने देश की बागडोर सौंपी, उसके बाद से लगातार भारतीय जनता पार्टी ने विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है। 2017 में उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के विकास में कई अहम कदम उठाए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि आठ साल में यूपी को बर्बाद कर दिया, इसी पर अगर टीवी पर डिबेट करा लें, या यहां जितने लोग बैठे हैं, उनसे उनकी राय ले लेंगे, तो आपको समझ में आ जाएगा कि अखिलेश के मुंह पर लोगों का तमाचा किस तरह से पड़ा है।
समाजवादी पार्टी का पतन निश्चित है: नंदी
सपा को लेकर भविष्यवाणी करते हुए मंत्री ने कहा कि आने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी का पतन निश्चित है। यह पार्टी अब समाप्त होने की ओर अग्रसर है। उसकी दुर्दशा को देखकर यह साफ हो गया है कि सपा के नेताओं को जनता की नब्ज समझने में कठिनाई हो रही है। अखिलेश यादव ने एक्स पर जितना भी पोस्ट किया है, उस सब का जनता ने कमेंट सेक्शन में जवाब किया है। कई बार स्थिति ऐसी हो गई कि उन्हें अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं।