सुरक्षा के ऐसे हैं प्रबंध
नौ दिनों तक पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की नजर में है। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही पुलिस के भी तीन हजार से जवान तैनात रहेंगे।होमगार्ड, PRD , ट्रैफिक पुलिस एवं फायर ब्रिगेड जवानों को भी लगाया गया है। आधुनिक उपकरणों से युक्त बम डिस्पोजल दस्ता एवं जल पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे।
गर्भगृह में मां के चरण छूने पर प्रतिबंध
मां विन्ध्यवासिनी के गर्भगृह में चरण छूने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध वीआईपी व्यक्तियों पर भी लागू किया गया है। साथ ही साथ पंडों, नाईयों और सफाईकर्मी के लिए ड्रेस कोड में रहने के आदेश दिए गए हैं। दुकानदारों और वाहन स्टैंडों पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नौ दिन तक चलने वाले मेले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
प्रिंयका निरंजन, जिलाधिकारी
DM मिर्जापुर प्रिंयका निरंजन बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन और 21 सेक्टरों में बाटा गया है। सभी जोनों में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में जगह-जगह बैरियर लगाये गए हैं जिससे कि भीड़ न इकठ्ठा होने पाए।
सोमेन वर्मा, SP
SP मिर्जापुर सोमेन वर्मा ने बताया कि मेले में सिविल पुलिस के अलावा जल पुलिस, ट्रैफिक, घुड़सवार पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसी के जवान भी है। इमरजेंसी के लिए भी फोर्स की अलग से व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एटीएस के जवान मोर्चा संभालेंगे। यह टीम पूरे नवरात्रि मेला सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील स्थानों पर अतिसतर्कता बरती जा रही है।