हनीमून के दौरान मांगे 50 लाख रुपये
घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है, जहां नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी में रहने वाले युवक की फरवरी में शादी हुई थी। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन हनीमून मनाने के लिए बाली और श्रीलंका गए। शालिनी का आरोप है कि वहां पहुंचते ही उसके पति ने घर बनाने और शादी के खर्च का हवाला देते हुए 50 लाख रुपये की डिमांड की। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद वे बीच में ही हनीमून छोड़कर घर लौट आए। ससुराल में एंट्री नहीं मिलने पर धरने पर बैठी दुल्हन
घर लौटने के बाद ससुराल वालों ने परंपरा का हवाला देते हुए होली से पहले शालिनी को मायके भेज दिया। होली के बाद जब ससुराल वाले उसे विदा कराने आए तो वहां भी दहेज की मांग को लेकर बहस हो गई, जिसके चलते वे बिना उसे लिए ही वापस चले गए। कई बार प्रयास करने के बावजूद जब ससुराल वालों ने उससे बात नहीं की, तो शालिनी खुद अपने ससुराल पहुंच गई, लेकिन वहां घंटों तक दरवाजा नहीं खोला गया। आखिरकार, उसने अपने परिजनों के साथ ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया।
परिजनों का समर्थन, छह महीने भी करना पड़े इंतजार
धरने पर बैठी शालिनी ने चेतावनी दी है कि अगर उसे कल तक ससुराल में प्रवेश नहीं मिला, तो वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी। शालिनी के चाचा आशीष कुमार का कहना है कि जब तक उनकी बेटी को ससुराल में एंट्री नहीं दी जाती, वे धरना जारी रखेंगे भले ही इसके लिए उन्हें छह महीने तक इंतजार करना पड़े। मामले को लेकर अब इलाके में चर्चा तेज हो गई है, और पुलिस प्रशासन की भी इस पर नजर बनी हुई है।