scriptBageshwar Dham : सुनील गोयल के बुलावे पर भक्तों को आशीर्वाद देने मेरठ से मुजफ्फरनगर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री | Bageshwar Dham: Dheerendra Shastri reached Muzaffarnagar on invitation of Sunil Goyal | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Bageshwar Dham : सुनील गोयल के बुलावे पर भक्तों को आशीर्वाद देने मेरठ से मुजफ्फरनगर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री

Bageshwar Dham : मेरठ के चल रही कथा के बाद बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री मुजफ्फरनगर पहुंचे और यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुों के आशीर्वाद दिया।

मुजफ्फरनगरApr 01, 2025 / 10:02 am

Shivmani Tyagi

Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में भक्तों को आशीर्वाद देते बागेश्वर धाम बाबा

Bageshwar Dham : मेरठ में चल रही कथा के बाद बागेश्वरबागेश्वर धाम सरकार ( धीरेंद्र शास्त्री ) मुजफ्फरनगर पहुंचे और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। श्रद्धालुओं को जैसे ही पता चला कि धीरेद्र शास्त्री मुजफ्फरनगर पहुंच रहे हैं तो बड़ी संख्या में भक्त उन्हे देखने के लिए आ गए। मंत्री कपिलदेव भी बागेश्वर धाम सरकार से मिलने के लिए पहुंचे।

दिल्ली रोड स्थित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे बाबा

बागेश्वर धाम सरकार यहां दिल्ली रोड स्थित न्यूमैक्स सिटी टाउनशिप में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। टाउनशिप के प्रबंध निदेशक सुनील गोयल ने ही धीरेंद्र शास्त्री को मुजफ्फरनगर आने का निमंत्रण दिया था। इस मौके पर बागेश्वर धाम सरकार ने पांच हजार से अधिक भक्तों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भीड़ के बाद अब लोग एनसीआर क्षेत्र में अपने आशियाना बना रहे हैं। मुजफ्फरनगर में इतनी बड़ी योजना का आना इसी का परिणाम है। बोले कि यह लोगों के लिए अच्छा भी है। जब लोगों को साफ स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलता है तो इसका असर उनके मन पर भी पड़ता है।

मुजफ्फरनगर में भी कथा कर सकते हैं बाबा

इस मौके पर सुनील गोयल ने बाबा का आभार जताया और कहा कि ( NUMAX ) टाउनशिप आधुनिक सुविधाओं के साथ भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने का हर संभव प्रयास रखती है। मुजफ्फरनगर की टाउनशिप में भी इस बात का विशेष रूप से धयान रखा गया है कि लोगों एक संपूर्ण जीवनशैली मिले। मंत्री कपिल देव ने बागेश्वर धाम का स्वागत किया और आने वाले समय में मुजफ्फरनगर में भी एक कथा के लिए उन्हे निमंत्रण दिया। बता दें कि इससे पहले बागेश्वर धाम ने मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में हनुमंत कथा से सभी को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा था कि हनुमान जी संतों की रक्षा करने वाले हैं और असुरों-दानवों का सर्वनाश करने वाले हैं।

Hindi News / Muzaffarnagar / Bageshwar Dham : सुनील गोयल के बुलावे पर भक्तों को आशीर्वाद देने मेरठ से मुजफ्फरनगर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री

ट्रेंडिंग वीडियो