scriptप्रदेशभर में ईद का जश्न, योगी ने दी बधाई, मुरादाबाद में हंगामा, दोबारा हुई नमाज | Eid celebrated across the state, ruckus in Moradabad, namaz performed again | Patrika News
लखनऊ

प्रदेशभर में ईद का जश्न, योगी ने दी बधाई, मुरादाबाद में हंगामा, दोबारा हुई नमाज

देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यूपी में सुबह से ही मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है। त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

लखनऊMar 31, 2025 / 12:40 pm

Aman Pandey

Eid 2025, namaz on eid, eid celebrated, eid in lucknow, Lucknow News in Hindi, Latest Lucknow News in Hindi
यूपी में सोमवार को ईद की नमाज अदा की गई। वाराणसी की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग एक साथ पहुंच गए, लेकिन सड़क पर नमाज पढ़ने की अनुमति न होने के कारण कुछ लोगों ने सीढ़ियों पर बैठकर नमाज अदा की।
मुरादाबाद में समय पर ईदगाह न पहुंच पाने से कुछ युवकों ने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि सुरक्षा जांच के कारण उन्हें कई जगह रोका गया, जिससे वे समय से नमाज के लिए नहीं पहुंच सके। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की और दूसरी मस्जिद में नमाज पढ़ने का सुझाव दिया, लेकिन वे नहीं माने। अंततः शहर काजी ने ईदगाह में दोबारा नमाज पढ़वाई।

संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने दी बधाई

संभल की शाही जामा मस्जिद में सुबह 9:30 बजे नमाज हुई। यह मस्जिद पहले विवादों में रही है, इसलिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट था। भारी पुलिस बल तैनात किया गया। नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी शाही ईदगाह में नमाज पढ़ने पहुंचे।
आईएएनएस के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने ईद-उल-फितर के अवसर पर कहा कि मैं ईद के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा कि यह विधेयक विशेष रूप से पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है। हमने संसद में इसका कड़ा विरोध किया है और जब यह दोबारा सदन में आएगा, तब भी हम इसका विरोध करते रहेंगे। जरूरत पड़ने पर संसद से लेकर सड़क तक हम इस विधेयक के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

बुलंदशहर में ड्रोन से निगरानी

बुलंदशहर के खुर्जा में ईदगाह पर नमाज के लिए भारी भीड़ जुटी। एडीएम, एसपी देहात और पीएसी के साथ पुलिस तैनात रही। ड्रोन से निगरानी हुई। प्रशासन ने शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। मुजफ्फरनगर में ईद की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह मौके पर मौजूद रहे। जिले को 8 जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया। सांसद हरेंद्र मलिक ने नमाजियों को बधाई दी। एसएसपी ने कहा, “ईद सकुशल संपन्न हुई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।”

सीएम योगी ने दी बधाई, बोले- ये प्रेम और भाईचारे का त्योहार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद उल फितर की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इसे खुशी और मेल मिलाप का संदेश देने वाला पर्व बताया है। मुख्य मंत्री कार्यालय की तरफ से इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया गया। इस पोस्ट में ईद उल फितर की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी गई। पोस्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है।
पोस्ट में आगे कहा गया कि खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही, आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। इस पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।

लखनऊ में कड़ी सुरक्षा में पढ़ी ईद की नमाज

ईद-उल-फितर 2025 समारोह पर DCP पश्चिम, लखनऊ विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, “लखनऊ में आज ईद की नमाज अदा की जा रही है। इस दौरान सुरक्षा के बहुत ही व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं… हम लगातार CCTV और ड्रोन की मदद से भी निगरानी कर रहे हैं… सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है… व्यवस्था बहुत पुख्ता की गई है… AI तकनीक से लैस ड्रोनों का उपयोग किया जा रहा है…”

‘आज का दिन सभी के लिए शुभ’

बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा, “आज का दिन ईद का है और इसे ईद मिलन कहा जाता है… ईद का त्योहार हिंदू और मुसलमान दोनों ही एक साथ खुशियां मानते हैं। आज का दिन सभी के लिए शुभ है हिंदुओं के लिए भी क्योंकि नवरात्रि भी चल रही है….कही कोई भेदभाव नहीं है….

5000 अधिकारी सुरक्षा में तैनात

संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा (गौतमबुद्ध नगर) ने कहा, “आज ईद की नमाज अदा की जा रही है और साथ ही नवरात्रि भी चल रही है, इसको देखते हुए पुलिस ने सभी आबादी क्षेत्रों में और सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। हमने सभी धार्मिक स्थलों और धार्मिक गुरु से बातचीत की है इसके अलावा हमारी पीएससी, सिविल पुलिस और अन्य सहायक शाखाओं के माध्यम से हम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जहां भी ऐसे स्थान हैं जहां पर पूजा अनुष्ठान या कोई अन्य धार्मिक आयोजन होना है, नमाज अदा की जानी है, वहां पर हमारी पुलिस की पिकेट मोबाइल गश्त कर रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और यातायात प्रबंधन भी अच्छा रहे। सभी प्रदेशवासियों को त्योहार के लिए हार्दिक बधाई। हमारी पुलिस के करीब 5000 अधिकारी इस समय सड़क पर तैनात हैं। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। ड्रोन के साथ-साथ हम अपने अन्य उपकरणों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं..”
यह भी पढ़ें

टीले वाली मस्जिद और ऐशबाग ईदगाह में सकुशल सम्पन्न हुई ईद की नमाज

अयोध्या में लगातार गश्त कर रही पुलिस

अयोध्या आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा, “हम लगातार सभी जिलों में भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं यह त्योहार शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हो। नवरात्रि का भी पर्व चल रहा है इसलिए हम लगातार सभी के संपर्क में हैं और भ्रमण कर रहे हैं। सभी जिलों में सकुशल नमाज चल रही है और हम लगातार सतर्क रहकर और भ्रमण करके व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं”

Hindi News / Lucknow / प्रदेशभर में ईद का जश्न, योगी ने दी बधाई, मुरादाबाद में हंगामा, दोबारा हुई नमाज

ट्रेंडिंग वीडियो