scriptPublic Holiday: अप्रैल के महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां ! उत्तर प्रदेश के लिए लंबी है हॉलिडे लिस्ट, देखें | Public holiday There are holidays in month of April long holiday list for Uttar Pradesh in UP | Patrika News
लखनऊ

Public Holiday: अप्रैल के महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां ! उत्तर प्रदेश के लिए लंबी है हॉलिडे लिस्ट, देखें

Public Holiday: सरकारी कैलेंडर के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अप्रैल के महीने में छुट्टियों की खूब भरमार है। आइए आपको बताते हैं कि कब-कब छुट्टी रहने वाली है।

लखनऊApr 02, 2025 / 06:46 pm

Prateek Pandey

public holiday
Public Holiday: उत्तर प्रदेश में अप्रैल का महीना कई छुट्टियों के साथ आने वाला है। यदि आप किसी भी बैंकिंग कार्य की योजना बना रहे हैं या स्कूल-कॉलेज से जुड़े हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि इस महीने किन दिनों में अवकाश रहेगा।

बैंकों की छुट्टियां

अप्रैल में बैंकों की कुल 16 दिन की छुट्टियां होंगी, जिनमें साप्ताहिक अवकाश और त्योहार शामिल हैं।  

1 अप्रैल: वार्षिक लेखा बंदी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

6 अप्रैल: रविवार और रामनवमी का अवकाश।
10 अप्रैल: महावीर जयंती का सार्वजनिक अवकाश।

12 अप्रैल: दूसरा शनिवार, बैंक बंद।

13 अप्रैल: रविवार का अवकाश।

18 अप्रैल: गुड फ्राइडे का सार्वजनिक अवकाश।
20 अप्रैल: रविवार की छुट्टी।

26 अप्रैल: चौथा शनिवार, बैंक बंद।

27 अप्रैल: रविवार का अवकाश।

इसके अलावा कुछ राज्यों में क्षेत्रीय त्योहारों के कारण भी बैंक बंद रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें

तंज पर तंज कसते रहे अखिलेश यादव, पीछे बैठ हंसती रही डिंपल, देखें वीडियो

अप्रैल में स्कूलों में कितनी हैं छुट्टियां

स्कूलों में भी अप्रैल में कई दिन अवकाश रहेगा। अभिभावकों और छात्रों को इन तिथियों को ध्यान में रखना चाहिए—  

6 अप्रैल: रामनवमी का अवकाश।
10 अप्रैल: महावीर जयंती।

14 अप्रैल: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती।

18 अप्रैल: गुड फ्राइडे का सार्वजनिक अवकाश।

यह भी पढ़ें

वक्फ बिल पर बोलते वक्त ‘हनुमान जी’ को लेकर क्या बोले अखिलेश, भाजपा पर निशाना साधते हुए सुनाया किस्सा

पहले से बनाएं अपनी योजनाएं 

अप्रैल में अधिक छुट्टियां होने के कारण बैंकिंग सेवाओं और शैक्षिक संस्थानों के कामकाज पर असर पड़ सकता है। इसलिए, किसी भी जरूरी कार्य के लिए पहले से योजना बनाना आवश्यक होगा। 

Hindi News / Lucknow / Public Holiday: अप्रैल के महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां ! उत्तर प्रदेश के लिए लंबी है हॉलिडे लिस्ट, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो