Crocodile Attack :मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ से एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां रविवार को चंबल नदी में एक विशालकाय मगरमच्छ ने एक बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले के चलते बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, आसपास मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ के जबड़े से बच्चे को छुड़ाया, लेकिन तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी। बता दें कि, हमले में बच्ची के शरीर का कुछ हिस्सा मगरमच्छ खा गया है। इस घटनाक्रम के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि ये दर्दनाक हादसा चंबल नदी के पास ग्राम कलर घटी में घटा है, जहां एक 9 वर्षीय बालिका कोमेश भैंसों को पानी पिलाने के लिए नदी पर गई थी। इसी दौरान एक विशालकाय मगरमच्छ बच्ची को पीछे से खींचकर ले गया और जबड़े के हमले से उसे लहूलुहान कर दिया। बच्ची की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण नदी पर पहुंचे और खुद की जान पर खेलकर मगरमच्छ के जबड़ों से बच्ची को छुड़ा लाए। हालांकि, हमले के चलते बच्ची का शरीर खासा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। फिलहाल, जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
मामले की जांच में जुटी सबलगढ़ पुलिस का कहना है कि, ये सनसनीखेज घटना सुबह 10:00 से 10:30 बजे के बीच घटी है। सबलगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम कलर घाटी चंबल घाट पर एक 9 वर्ष की लड़की जिसका नाम कोमेश केवट पिता चरण सिंह केवट निवासी कलर घाटी को चंबल नदी में मगरमच्छ ने खींचकर पानी में ले गया। ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेलकर बच्ची को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ा लाए। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है।
Hindi News / Morena / चंबल नदी में मगरमच्छ ने बच्ची को खाया, पूरे गांव में फैली सनसनी