script25 साल की चाची को भतीजे से हुआ प्यार, तीन बच्चियों को छोड़कर भागी… | chachi affair Aunt nephew affair ran away leaving three daughter at home | Patrika News
छतरपुर

25 साल की चाची को भतीजे से हुआ प्यार, तीन बच्चियों को छोड़कर भागी…

chachi affair: भतीजे के साथ भागी चाची घर से 2 लाख के जेवरात और 50 हजार कैश ले गई..पति ने पुलिस में की शिकायत…।

छतरपुरApr 21, 2025 / 05:48 pm

Shailendra Sharma

CHHATARPUR
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चाची अपने भतीजे के इश्क में इस कदर पड़ी की अपनी तीन बच्चियों का भी ख्याल नहीं आया। बच्चियों को घर पर छोड़कर उनकी मां भतीजे के साथ घर से भाग गई है। मां के छोड़कर जाने के बाद बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल है और पति उसकी तलाश में दर-दर भटक रहा है। आखिरकार अब बेबस पिता ने बच्चियों के साथ थाने पहुंचकर बीवी व भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
CHHATARPUR NEWS

बच्चियों को लेकर थाने पहुंचा पिता

रिश्तों को शर्मसार करने का ये मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाना इलाके का है। जहां रहने वाला मनीष अहिरवार नाम का शख्स अपनी तीन मासूम बच्चियों को लेकर थाने पहुंचा। जहां उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी पत्नी राजकुमारी (उम्र 25 साल) मेरे भतीजे के साथ शुक्रवार की सुबह 5 बजे के लगभग घर से भाग गई है। वो घर से 50 हजार रुपए और 2 लाख के जेवरात भी ले गई है।
यह भी पढ़ें

बिलखती रही बहन..भाई ने पहले कराई जमीन की लिखा-पढ़ी फिर दी पिता को मुखाग्नि..


चाची-भतीजे का प्यार चढ़ा परवान

पति मनीष ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि पत्नी राजकुमारी कमरे में नहीं थी उसने बीवी को पूरे घर में तलाश लेकिन वो नहीं थी। भतीजा भी घर से गायब था, उसे घर में रखे जेवरात और कैश भी गायब था। मनीष ने कहा कि उसे पहले से पत्नी और भतीजे पर शक था लेकिन उसे यह नहीं पता था की एक दिन कभी ममता की मूरत कही जाने वाली मां अपनी ममता की डोर तोड़कर तीन मासूम बच्चों की दुनिया को एक पल में उजाड़ कर फरार हो जायेगी।

Hindi News / Chhatarpur / 25 साल की चाची को भतीजे से हुआ प्यार, तीन बच्चियों को छोड़कर भागी…

ट्रेंडिंग वीडियो