मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चाची अपने भतीजे के इश्क में इस कदर पड़ी की अपनी तीन बच्चियों का भी ख्याल नहीं आया। बच्चियों को घर पर छोड़कर उनकी मां भतीजे के साथ घर से भाग गई है। मां के छोड़कर जाने के बाद बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल है और पति उसकी तलाश में दर-दर भटक रहा है। आखिरकार अब बेबस पिता ने बच्चियों के साथ थाने पहुंचकर बीवी व भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रिश्तों को शर्मसार करने का ये मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाना इलाके का है। जहां रहने वाला मनीष अहिरवार नाम का शख्स अपनी तीन मासूम बच्चियों को लेकर थाने पहुंचा। जहां उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी पत्नी राजकुमारी (उम्र 25 साल) मेरे भतीजे के साथ शुक्रवार की सुबह 5 बजे के लगभग घर से भाग गई है। वो घर से 50 हजार रुपए और 2 लाख के जेवरात भी ले गई है।
पति मनीष ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि पत्नी राजकुमारी कमरे में नहीं थी उसने बीवी को पूरे घर में तलाश लेकिन वो नहीं थी। भतीजा भी घर से गायब था, उसे घर में रखे जेवरात और कैश भी गायब था। मनीष ने कहा कि उसे पहले से पत्नी और भतीजे पर शक था लेकिन उसे यह नहीं पता था की एक दिन कभी ममता की मूरत कही जाने वाली मां अपनी ममता की डोर तोड़कर तीन मासूम बच्चों की दुनिया को एक पल में उजाड़ कर फरार हो जायेगी।