script16 साल के किशोर को रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, मौके पर ही मौत | Patrika News
मुरैना

16 साल के किशोर को रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, मौके पर ही मौत

साइकिल से अपने गांव से बागचीनी जा रहा था किशोर, गुस्साई भीड़ ने सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.50 बजे तक किया चक्काजाम, कांग्रेस नेता सत्यपाल सिकरवार सहित अन्य लोगों ने मौके पर ही दी साढ़े 3 लाख की आर्थिक सहायता

मुरैनाApr 17, 2025 / 07:01 pm

Ashok Sharma

मुरैना. चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बागचीनी में क्वारी नदी के रपटा के पास गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे की है। आक्रोशित लोगों ने साढ़े आठ से डेढ़ बजे तक चक्काजाम किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई। मौके पर कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू सहित अन्य लोगों ने टेंट लगाकर धरना दिया।
जानकारी के अनुसार छोटू (16) पुत्र धर्मेन्द्र भदौरिया निवासी बाबरी गुरुवार की सुबह साइकिल से बागचीनी सामान लेने जा रहा था। वह बागचीनी रपटा के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आए चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मारकर कुचल दिया, किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। पीछे ही मृतक के दादा कप्तान भदौरिया पैदल जा रहे थे, उनको नाती मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसके बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और चक्काजाम कर दिया। टेंट लगाकर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। एसडीओपी जौरा नितिन बघेल, बागचीनी थाना प्रभारी डिंपल, देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाह मौके पर पहुंचे और लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों की मांग थी कि एसपी को मौके पर बुलाया जाए, मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए, अवैध रूप से हो रहे रेत उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाई जाए। पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार के समझाने पर मामला निपट गया।

पुलिस थानों पर रुपए लेकर रेत के वाहन चलवाने का आरोप


आक्रोशित भीड़ ने देवगढ़ व चिन्नौनी थाना पुलिस पर पांच- पांच हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर वसूली का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता उदयवीर सिंह सिकरवार ने खुलेआम धरने को संबोधित करते हुए दोनों थाना पुलिस पर रेत माफिया से अवैध वसूली के आरोप लगाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलिस स्टाफ की कॉल डिटेल निकाली जाए तो उससे स्पष्ट हो जाएगा कि रेत माफिया से कितनी बार बात होती है।


इन लोगों ने दी आर्थिक मदद


पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार, कुलदीप सिकरवार, ब्रजेश परमार ने 51-51 हजार रुपए, सोनू सिकरवार नहरावली, प्रेम सिंह सरपंच, सती मंदिर राजू बाबा, कृष्णपाल सिकरवार नंदपुरा ने 21-21 हजार, दिनेश सिकरवार बस ऑपरेटर, ऋषि सिकरवार पंचमपुरा, बनिया टीकरी सरपंच बरहाना, बच्चू सिंह बाबरी ने 11- 11 हजार, महेन्द्र सिकरवार, जितेन्द्र सिकरवार करणी सेना, कुलदीप सिकरवार जनपद सदस्य, सुरेश सिकरवार पूर्व पार्षद, देशराज सिकरवार नंदपुरा, देशराज सिंह पटेल, अतर सिंह पटेल बाबरी ने 5-5 हजार रुपए की मदद की। इस तरह करीब साढ़े तीन लाख रुपए की मदद पीडि़त परिवार की गई।
रेत माफिया ने एक मासूम की फिर जान ली है। पीडि़त परिवार को करीब साढ़े तीन लाख की मदद सभी के सहयोग से दी गई है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि दो दिन में पुलिस, राजस्व व वन विभाग की टीम बनाकर रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।


सत्यपाल सिकरवार, पूर्व विधायक


ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर किशोर की मौत हो गई। दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है, अभी जांच कर रहे हैं कि एक्सीडेंट किसने किया है। जल्द ही पुलिस, राजस्व व वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


नितिन बघेल, एसडीओपी, जौरा

Hindi News / Morena / 16 साल के किशोर को रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो