scriptजिलाधिकारी ने 84 अधिकारियों का वेतन रोका, मचा हड़कंप | The District Magistrate took strict action for not resolving the complaints received during CM Helpline/Jansunwai in a quality manner | Patrika News
मऊ

जिलाधिकारी ने 84 अधिकारियों का वेतन रोका, मचा हड़कंप

आइजीआरएस/सीएम हेल्पलाइन/जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण न करने पर जिलाधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई

मऊApr 09, 2025 / 10:20 pm

Abhishek Singh

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने आईजीआरएस/सीएम हेल्पलाइन/जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण न करने तथा बड़ी संख्या में असंतोष जनक फीडबैक पाए जाने पर कुल 84 अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।

असंतोषजनक फीडबैक पर कुल 84 अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश किया जारी

ज्ञातव्य है की जनसुनवाई/आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में असंतोष जनक फीडबैक मिलने पर जिलाधिकारी ने इन सभी संबंधित अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। जिन अधिकारियों के वेतन असंतोष जनक फीडबैक तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण न करने के कारण रोकने के आदेश जारी किए हैं उनमें निम्नलिखित शामिल है उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी घोसी, उप जिलाधिकारी मधुबन, उप जिलाधिकारी मु0बाद, तहसीलदार सदर, तहसीलदार मु0बाद, अधि0 अभियंता विद्युत तृतीय, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम, अधिशासी अभियंता विद्युत, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिक्षक, एल डी एम बैंक, क्षेत्राधिकारी मधुबन, क्षेत्राधिकारी घोसी, अधिशासी अधिकारी मऊ, अधिशासी अधि0 कोपागंज, थानाध्यक्ष कोपागंज, एडीओ रानीपुर, डीपीआरओ, परियोजना निदेशक कृषि, पूर्ति निरीक्षक सदर, पूर्ति निरीक्षक मु0बाद, पूर्ति निरीक्षक घोसी, पूर्ति निरीक्षक मधुबन, सब रजिस्टार घोसी, सब रजिस्टार मधुबन, सब रजिस्टार मु0बाद, खण्ड विकास अधि0 बड़रांव,ख0 वि0 अधि0 फतेहपुर मण्डाव, खण्ड विकास अधि0 घोसी, खण्ड विकास अधि0 कोपागंज, खण्ड विकास अधि0 मु0बाद, खण्ड विकास अधि0 परदहां, खण्ड विकास अधि0 रतनपुरा, खण्ड विकास अधि0 रानीपुर, सहायक विकास अधि0 बड़रांव, सहायक वि0 अधि0 दोहरीघाट, सहायक वि0 अधि0 फतेहपुर, सहायक विकास अधि0 घोसी, सहायक वि0 अधि0 कोपागंज, चिकित्सा अधीक्षक बड़रांव, चिकित्सा अधीक्षक फतेहपुर, चिकित्सा अधीक्षक घोसी, चिकित्सा अधीक्षक कोपागंज, चिकित्सा अधीक्षक मु0बाद, चिकित्सा अधीक्षक रानीपुर, चिकित्सा अधीक्षक रतनपुरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कोपागंज, खण्ड शिक्षा अधिकारी मु0बाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा, बाल विकास परि0 अधि0 बड़रांव, बाल विकास परि0 अधि0 घोसी, बाल विकास परि0 अधि0 परदहां, बाल विकास परि0 अधि0 रतनपुरा, बाल विकास परि0 अधि0 कोपागंज, बाल विकास परि0 अधि0 रानीपुर, अधिशासी अधि0 घोसी, अधिशासी अधि0 दोहरीघाट, अधिशासी अधि0 मधुबन, अधिशासी अधि0 अमिला, अधिशासी अधि0 कुर्थीजाफरपुर, जिला उपायुक्त मनरेगा, सहायक निबंधक सहकारिता, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक सम्भगीय परिवहन अधि0, सहायक श्रमायुक्त अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय ख0, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, परियोजना प्रबंधक, अधिशासी अभियंता मऊ, सहायक अभियंता मऊ, परियोजना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्स अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य मऊ, अपर मुख्य अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता यांत्रिकी, जिला समन्वयक, जिला आबकारी अधिकारी, सामान्य प्रबन्धक आदि अधिकारियों के वेतन बाधित किए गए है।

Hindi News / Mau / जिलाधिकारी ने 84 अधिकारियों का वेतन रोका, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो