scriptWeather Update: मौसम बरपाएगा कहर, विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी | Weather Update: Weather will wreak havoc, department issues orange alert | Patrika News
मऊ

Weather Update: मौसम बरपाएगा कहर, विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

अप्रैल आते ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। गुरुवार को हुई बारिश ने मौसम को काफी सुहावना बना दिया है।

मऊApr 12, 2025 / 11:34 am

Abhishek Singh

Rain and hail fell in many districts of MP

Rain and hail fell in many districts of MP

अप्रैल आते ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। गुरुवार को हुई बारिश ने मौसम को काफी सुहावना बना दिया है। वहीं आजमगढ़ मंडल में एक बार फिर से बारिश के आसार बनाते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से इन जिलों में 40 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

आंचलिक मौसम वैज्ञानिक डॉ अतुल कुमार सिंह के अनुसार सोमवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है।
मंडल में बारिश की वजह गेंहू की मड़ाई का कार्य काफी प्रभावित हुआ है। वहीं कुछ किसानों की फसल पूरी तरह भीग गई है। इससे किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है। आज अधिकतम तापमान जहां 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Mau / Weather Update: मौसम बरपाएगा कहर, विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो