scriptMau News: मुख्तार अंसारी की पत्नी भगोड़ा घोषित, सूचना देने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम | Patrika News
मऊ

Mau News: मुख्तार अंसारी की पत्नी भगोड़ा घोषित, सूचना देने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम

माफ़िया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है।

मऊApr 16, 2025 / 04:12 pm

Abhishek Singh

माफ़िया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। गाजीपुर से जारी टॉप 29 अपराधियों में अफ्शा अंसारी का भी नाम है। पुलिस इन अपराधियों के खिलाफ 15 दिन तक एक अभियान चलाने वाली है। इस बीच मऊ और गाजीपुर पुलिस ने आफशा अंसारी पर 50 – 50 हजार की इनाम राशि भी घोषित की है।

संबंधित खबरें

मऊ और गाजीपुर में इनाम घोषित


आपको बता दें कि अफशा अंसारी मुख्तार अंसारी की पत्नी हैं। ये पिछले कुछ सालों से फरार हैं। इस दौरान अफशा अंसारी कोर्ट में भी बयान देने के लिए हाजिर नहीं हुईं,जिससे कोर्ट ने उनके खिलाफ स्थाई गैर जमानती वारंट जारी किया है।

इस संबंध में सीओ सिटी मऊ अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि अफशा अंसारी के खिलाफ ये कार्रवाई कोर्ट की सीआरपीसी की धारा 299 के तहत की गई है।

Hindi News / Mau / Mau News: मुख्तार अंसारी की पत्नी भगोड़ा घोषित, सूचना देने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो