ये लिखी आखिरी ख्वाहिश
राजस्थान के
कोटा जिले में बिहार से पढ़ने के लिए आए स्टूडेंट ने आज सुसाइड कर लिया। जिसके पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि ‘सुसाइड के पीछे मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा का कोई संबंध नहीं है। इसका निजी कारण है और सभी से अपील है कि उसकी और उसके परिवार वालों की पहचान उजागर न की जाए।’ बस इस आखिरी ख्वाहिश को सुसाइड नोट में लिखने के बाद उसने जान दे दी।
ये है पूरा मामला
कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें सुबह करीब 6 बजे लगी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हॉस्टल का कमरा खटखटाने पर जब कमरा नहीं खुला तो गेट को तोड़कर शव को बाहर निकाला। हॉस्टल में मौजूद बच्चों और संचालक ने बताया कि स्टूडेंट काफी देर से दरवाजा नहीं खोल रहा था, इसलिए सुसाइड का अंदेशा हुआ। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया और आगे की जांच में जुट गई।