गौरतलब है कि बड़ी रस्तीपुर गांव में सोमवार की दोपहर विवादित जमीन में बालू रखने को लेकर के दो पक्षों में कहा सुनी शुरू हो गई। इसी बीच एक पक्ष द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। जिसमें 70 वर्षीय सोचन राम की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं सोचन की पत्नी चंद ज्योति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज मऊ चिकित्सालय में चल रहा है।
लम्बे समय से चल रहा था विवाद
घायल शशिसुधा ने बताया कि मेरे ससुर की लाठी डंडों से पीट करके उनके भतीजे ने हत्या कर दिया है केवल हम लोग द्वारा बालू रखने से मना किया गया जिससे वह लोग काफी गुस्से में होकर के लाठी डंडे से हमला कर दिए जिसमें छह लोग काफी गंभीर रूप से घायल हैं मेरे ससुर सोचन राम की मृत्यु हो गई है ।वहीं उनकी पत्नी की काफी गंभीर स्थिति में है। हम सभी लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है वहीं पूरे घटना के बाद पुलिस काफी सक्रिय है सबको कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पूरे मामले की जांच चल रही है। जिला अस्पताल पहुंचे सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि दो पक्षों में यह विवाद हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है वह इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।