एजेंसी की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को भी सह-आरोपी बनाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और अन्य के खिलाफ कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभियोजन शिकायत दर्ज किए जाने के बाद कांग्रेस आज बुधवार को केंद्र के खिलाफ राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिसों के सामने और जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रही है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने बताया कि जिला एवं शहर कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज जो ईडी सीबीआई का हेराल्ड केस में हमारे नेता को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। पूरे प्रदेश ने पूरे देश में आज सांकेतिक धरना का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अगर सरकार नहीं सुधरी तो आगे रोड पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। इस लिए आज मऊ जनपद में सरकार को चेताने का कार्य कर रहे हैं।