भाजपा नेता ने कहा कि सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर यह कांच शुरू हुई है। राहुल गांधी ने इस देश को अपनी पारिवारिक जागीर समझ लिया है। वो और उनका परिवार बरसों से इस देश को अपने परिवार की प्रयोगशाला के रूप में उपयोग करता आया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को 90 करोड़ रुपये का लोन दिया था। यंग इंडिया लिमिटेड ने इस कर्ज को मात्र 50 लाख रुपये में खरीद लिया। आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गलत तरीके से एजेएल की 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथियाई।