बदरुद्दीन ने मुंशीपुरा नई बस्ती में भैया जी के ट्यूबवेल के पास तीन मंजिला मकान बनवा रखा है। पुलिस की जांच में ये सामने आया कि बदरुद्दीन के पास आया का कोई वैध श्रोत नहीं है। उसने अपनी सभी संपत्ति अवैध श्रोतों से इकट्ठा की है। जिलाधिकारी ने 8 अप्रैल को उसके इस मकान को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। इसके पहले 25 फरवरी को एसपी इलामारन जी ने उसकी संपत्ति को कुर्क करने की संस्तुति की थी। 12 अप्रैल को सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व कोतवाली और दक्षिण टोला थाने की पुलिस ने राजस्व टीम के साथ ये कार्रवाई की।