Meta के स्वामित्व वाला यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Android यूजर्स के लिए ‘Advanced Chat Privacy’ नाम का एक नया टूल टेस्ट कर रहा है। यह फीचर फिलहाल WhatsApp Beta वर्जन 2.25.10.4 में देखा गया है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
क्या है यह नया Advanced Chat Privacy फीचर?
यह नया प्राइवेसी फीचर उन लोगों के लिए खास है जो अपनी चैट्स और मीडिया फाइल्स पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आप इसे एक्टिवेट करते हैं, तो आपके भेजे गए फोटो और वीडियो सामने वाले की गैलरी में अपने-आप सेव नहीं होंगे। अगर रिसीवर उस मीडिया को सेव करने की कोशिश करता है, तो उसे एक अलर्ट दिखाई देगा। जिसमें लिखा होगा – “Advanced Chat Privacy ऑन है, इसलिए मीडिया फाइल्स गैलरी में ऑटोमेटिक सेव नहीं होंगी।”
ये भी पढ़ें- WhatsApp में आए 3 नए कॉलिंग फीचर्स, वीडियो कॉल पर अब मिलेगा प्राइवेसी का पूरा कंट्रोल इसके अलावा क्या-क्या मिलेगा?
WhatsApp का यह फीचर सिर्फ मीडिया शेयरिंग को कंट्रोल करने तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें कई और सिक्योरिटी-फोकस्ड फायदे भी मिलेंगे।
चैट एक्सपोर्ट पर रोक – जब यह फीचर ऑन होगा, तो कोई भी आपकी चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा। यानी आपकी पुरानी बातचीत आपके ही कंट्रोल में रहेगी। Meta AI एक्सेस बंद – इस फीचर के एक्टिव रहते हुए, आपकी चैट में मौजूद कोई भी व्यक्ति Meta AI से बात नहीं कर सकेगा। इससे आपकी बातचीत पूरी तरह प्राइवेट बनी रहेगी।
यह नया टूल कुछ हद तक Disappearing Messages जैसा लगता है, लेकिन फर्क ये है कि यह फीचर रेगुलर चैट्स के लिए काम करेगा, जिससे यूजर को स्थायी और बेहतर प्राइवेसी मिलेगी।
कब मिलेगा ये अपडेट?
फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है और Beta यूजर्स को भी अभी तक इसका एक्सेस नहीं दिया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि WhatsApp जल्द ही इसे पब्लिक रिलीज के लिए तैयार करेगा।