85 हजार का आ रहा ट्रोला
जयपुर में ओवरलोड भरकर आ रहे ट्रोले में करीब 65 टन बजरी आ रही है। बजरी का भाव 1300 रुपए टन के आसपास चल रहा है। इस तरह एक ट्रोला करीब 85 हजार रुपए में आ रहा है।अवैध खनन के मुकाबले कार्रवाई बहुत कम
प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सभी खनिजों के अवैध खनन के 8829 (15 मार्च तक) मामले दर्ज हुए हैं। पांच साल के आंकड़ों पर गौर करें तो हर साल 9 हजार से 13 हजार से भी ज्यादा तक मामले दर्ज हुए हैं। समस्त खनिजों में अकेले बजरी के मामलों को देखा जाए तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4313 (15 मार्च तक) मामले दर्ज हुए हैं। जो समस्त खनिजों के दर्ज मामलों के मुकाबले लगभग आधे हैं। जानकारों के अनुसार ये तो दर्ज मामले हैं। दरअसल इससे कहीं अधिक संख्या में अवैध खनन हो रहा है। वहीं, पुलिस कार्रवाई दिखावे की होती है।राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना, जयपुर सहित 5 शहरों में जल्द लॉन्च होगी आवासीय योजना
प्रदेश में बजरी खनन की स्थिति
विवरण – 2019-20 2020-21 2021-22 2022-23 2023-24 2024-25प्रकरण – 10169 – 6425 – 5584 – 5255 – 4241 – 4313
एफआइआर – 808 – 634 – 927 – 688 – 709 – 493
जब्त वाहन – 10331 – 6407 – 5637 – 5233 – 4139 – 3302
जुर्माना – 66.58 – 53.92 – 53.11 – 44.68 – 55.27 – 26.07