पुलिस ने बताया कि कारों से भरा कंटेनर मुम्बई से गुरुग्राम जा रहा था। मंगलवार शाम को नांगल पुलिया से सर्विस रोड पर गिर गया। कंटेनर चालक धर्मेन्द्र का उपचार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने जांच में सामने आया कि पुलिया के ऊपर एक महिला व पुरुष बाइक खड़ी कर बातचीत कर रहे थे।
ट्रोला की चपेट में बाइक भी आ गई। महिला-पुरुष के भी चोट लगना बताया गया, लेकिन घटना स्थल पर दोनों ही नहीं मिले। मौके पर मिली बाइक के नंबरों के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने कंटेनर को क्रेन की मदद से हटवाकर रास्ता सुचारू करवाया। गौरतलब है कि गत वर्ष एक्सप्रेस हाईवे स्थित निवारू पुलिया के पास एक ट्रोला बेकाबू होकर नीचे सर्विस रोड जा रहे ट्रैक्टर-टैंकर पर गिर गया था। हादसे में ट्रोला चालक व ट्रैक्टर चालक घायल हो गए थे।