scriptजयपुर में पुलिया से नीचे गिरा कारों से भरा कंटेनर, मचा हड़कंप | trailer accident on ajmer delhi highway in jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में पुलिया से नीचे गिरा कारों से भरा कंटेनर, मचा हड़कंप

अजमेर-दिल्ली 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे स्थित नांगल पुलिया से कारों से भरा कंटेनर बेकाबू होकर नीचे सर्विस रोड पर गिर गया। हादसे में ट्रोला चालक धर्मेन्द्र को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जयपुरApr 08, 2025 / 08:53 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। अजमेर-दिल्ली 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे स्थित नांगल पुलिया से कारों से भरा कंटेनर बेकाबू होकर नीचे सर्विस रोड पर गिर गया। हादसे में ट्रोला चालक धर्मेन्द्र को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि घटना के समय सर्विस रोड पर कोई नहीं जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि कारों से भरा कंटेनर मुम्बई से गुरुग्राम जा रहा था। मंगलवार शाम को नांगल पुलिया से सर्विस रोड पर गिर गया। कंटेनर चालक धर्मेन्द्र का उपचार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने जांच में सामने आया कि पुलिया के ऊपर एक महिला व पुरुष बाइक खड़ी कर बातचीत कर रहे थे।
ट्रोला की चपेट में बाइक भी आ गई। महिला-पुरुष के भी चोट लगना बताया गया, लेकिन घटना स्थल पर दोनों ही नहीं मिले। मौके पर मिली बाइक के नंबरों के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
trailer accident on ajmer delhi highway
पुलिस ने कंटेनर को क्रेन की मदद से हटवाकर रास्ता सुचारू करवाया। गौरतलब है कि गत वर्ष एक्सप्रेस हाईवे स्थित निवारू पुलिया के पास एक ट्रोला बेकाबू होकर नीचे सर्विस रोड जा रहे ट्रैक्टर-टैंकर पर गिर गया था। हादसे में ट्रोला चालक व ट्रैक्टर चालक घायल हो गए थे।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में पुलिया से नीचे गिरा कारों से भरा कंटेनर, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो