scriptMahagathbandhan Meeting: सीएम फेस और सीट शेयरिंग नहीं इन मुद्दों पर हुई महाठबंधन की बैठक | Bihar elections: Mahagathbandhan meeting was held on these issues, not CM face and seat sharing | Patrika News
राष्ट्रीय

Mahagathbandhan Meeting: सीएम फेस और सीट शेयरिंग नहीं इन मुद्दों पर हुई महाठबंधन की बैठक

Bihar Politics: राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है। पुलिस की पिटाई हो रही है और महिलाओं के साथ बर्बरता की जा रही है। प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

पटनाApr 17, 2025 / 09:19 pm

Ashib Khan

महागठबंधन की बैठक के बाद PC करते तेजस्वी यादव

Mahagathbandhan Meeting: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। वहीं पटना में गुरुवार को राजद के कार्यालय में महागठबंधन की बैठक हुई। हालांकि इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने 15 अप्रेल को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। वहीं अब राजद कार्यालय में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंध की बैठक हुई है। यह बैठक करीब 3 घंटे चली।

किन मुद्दों पर हुई बैठक

महागठबंधन की बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीटिंग को बताया। उन्होंने कहा कि आज हमारी पहली बैठक हुई है। बिहार के लोगों की क्या चिंता है उस पर हमने बात की है। बिहार के लोगों में 20 साल की सरकार के लिए गुस्सा है। बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध असल डबल इंजन है। एक इंजन अपराध में है और एक इंजन भ्रष्टाचार में है।

जनता के सभी मुद्दों पर की बात

उन्होंने कहा कि ये लोग 20 साल से सरकार में हैं एक सकारात्मक काम बताएं जिसमें बिहार सबसे आगे हो? हम सबने जनता के सभी मुद्दों पर बात की है। इस बार हम(महागठबंधन) बिहार की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम मजबूती के साथ जनका के बीच जाएंगे और उनके लिए लड़ेंगे।

नीतीश सरकार को घेरा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है। पुलिस की पिटाई हो रही है और महिलाओं के साथ बर्बरता की जा रही है। प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। 

बनाई गई समन्वय समिति 

बिहार के कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की पहली बैठक में सभी दलों ने आपसी सहमति से एक समन्वय समिति बनाई है। इस समिति में सभी पार्टियों के नेता रहेंगे और इसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। 
यह भी पढ़ें

बिहार के ये न्यू कमर्स बिगाड़ देंगे NDA-INDIA का खेल! जानें PK, लांडे, IP Gupta और आरसीपी सिंह क्या करेंगे गेम

सीट बंटवारे पर नहीं हुई चर्चा

महागठबंधन की बैठक पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि समन्वय समिति (गठबंधन की) चीजों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई। 

Hindi News / National News / Mahagathbandhan Meeting: सीएम फेस और सीट शेयरिंग नहीं इन मुद्दों पर हुई महाठबंधन की बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो