Jio का 899 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio का 899 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए शानदार है जो ज्यादा डेटा की जरूरत महसूस करते हैं। इस प्लान में कंपनी 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 2GB डेटा देती है। खास बात यह है कि इसमें 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है, यानि कुल 200GB डेटा। साथ ही, JioTV, JioCinema, JioCloud और Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है, जिससे एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज भी मिल जाता है।
Airtel का 929 रुपये वाला प्लान
Airtel का 929 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो स्टेबल डेटा और लगातार सर्विस चाहते हैं। इसमें 90 दिन की वैधता के साथ रोजाना 1.5GB डेटा दिया जाता है, यानि कुल 135GB। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा भी शामिल है। Airtel का यह प्लान 5G नेटवर्क यूजर्स के लिए फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा देता है। साथ ही, Airtel Xstream Play और Hello Tunes जैसे अतिरिक्त फायदे भी शामिल हैं।
डेटा यूसेज के हिसाब से कौन प्लान बेस्ट है?
अगर आप ज्यादा डेटा यूज करते हैं; जैसे यूट्यूब, ऑनलाइन क्लासेस या ओटीटी स्ट्रीमिंग तो Jio का प्लान आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें ज्यादा डेली डेटा और अतिरिक्त 20GB बोनस मिलता है। वहीं, अगर आपका यूसेज मीडियम है और आप Airtel 5G का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Airtel का प्लान चुन सकते हैं, हालांकि Airtel का प्लान jio से 30 रुपये महंगा है और बेनिफिट्स भी इसकी तुलना में कम हैं।