scriptJio vs Airtel 90 Days Recharge Plan: अब 90 दिनों तक मिलेगा रिचार्ज से छुटकारा, जानिए किसका प्लान है आपके लिए बेस्ट? | Jio vs Airtel 90 Days Recharge Plan Comparison | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Jio vs Airtel 90 Days Recharge Plan: अब 90 दिनों तक मिलेगा रिचार्ज से छुटकारा, जानिए किसका प्लान है आपके लिए बेस्ट?

Jio vs Airtel 90 Days Recharge Plan Comparison: Jio और Airtel के 90 दिन वाले रिचार्ज प्लान्स में मिल रहे हैं ढेरों बेनिफिट्स। जानिए किस प्लान में ज्यादा डेटा, कॉलिंग और OTT फायदे मिलते हैं। दोनों का कंपेरिजन पढ़ें यहां।

भारतApr 06, 2025 / 12:00 pm

Rahul Yadav

Jio vs Airtel 90 Days Recharge Plan
Jio vs Airtel 90 Days Recharge Plan Comparison: हर महीने रिचार्ज की टेंशन और बढ़ती कीमतें यूजर्स की जेब पर भारी पड़ रही हैं। ऐसे समय में हर कोई ऐसा प्लान ढूंढ़ रहा है जो न सिर्फ बजट में हो, बल्कि लंबी वैधता और ज्यादा फायदे भी दे। इसी जरूरत को समझते हुए Jio और Airtel 90 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान की पेशकाश करते हैं। दोनों कंपनियां अपने-अपने प्लान्स के साथ फुल बेनिफिट्स का दावा कर रही हैं। अब सवाल ये है कम कीमत में ज्यादा फायदा किसका प्लान दे रहा है? चलिए, इन दोनों प्लान्स को कंपेयर करते हैं और जानते हैं कि कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Jio का 899 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio का 899 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए शानदार है जो ज्यादा डेटा की जरूरत महसूस करते हैं। इस प्लान में कंपनी 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 2GB डेटा देती है। खास बात यह है कि इसमें 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है, यानि कुल 200GB डेटा। साथ ही, JioTV, JioCinema, JioCloud और Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है, जिससे एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज भी मिल जाता है।

Airtel का 929 रुपये वाला प्लान

Airtel का 929 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो स्टेबल डेटा और लगातार सर्विस चाहते हैं। इसमें 90 दिन की वैधता के साथ रोजाना 1.5GB डेटा दिया जाता है, यानि कुल 135GB। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा भी शामिल है। Airtel का यह प्लान 5G नेटवर्क यूजर्स के लिए फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा देता है। साथ ही, Airtel Xstream Play और Hello Tunes जैसे अतिरिक्त फायदे भी शामिल हैं।

डेटा यूसेज के हिसाब से कौन प्लान बेस्ट है?

अगर आप ज्यादा डेटा यूज करते हैं; जैसे यूट्यूब, ऑनलाइन क्लासेस या ओटीटी स्ट्रीमिंग तो Jio का प्लान आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें ज्यादा डेली डेटा और अतिरिक्त 20GB बोनस मिलता है। वहीं, अगर आपका यूसेज मीडियम है और आप Airtel 5G का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Airtel का प्लान चुन सकते हैं, हालांकि Airtel का प्लान jio से 30 रुपये महंगा है और बेनिफिट्स भी इसकी तुलना में कम हैं।

Hindi News / Technology / Jio vs Airtel 90 Days Recharge Plan: अब 90 दिनों तक मिलेगा रिचार्ज से छुटकारा, जानिए किसका प्लान है आपके लिए बेस्ट?

ट्रेंडिंग वीडियो